बिलासपुर:भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के पिता की तबीयत शनिवार अचानक खराब हो गई. जिसके चलते उन्हें जिला के निजी अस्पताल में लाया गया. सांस लेने में तकलीफ होने के चलते उन्हें उपचार के लिए लाया गया. सुबह के समय नड्डा के पिता नारायण दास नड्डा की तबीयत बहुत गंभीर थी, लेकिन उपचार के बाद अब उनके स्वास्थ्य में सुधार है.
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें 24 से 36 घंटे तक ऑब्जर्वेशन के लिए अस्पताल में रखा गया है. वहीं, राष्ट्रीय अध्यक्ष के पिता होने के नाते मीडिया को भी उक्त आईसीयू में जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. खबर लिखे जाने तक उनको आईसीयू में रखा गया है और उनके स्वास्थ्य में अब सुधार बताया जा रहा है.
'तबीयत अब ठीक है, जल्द ठीक होकर डिस्चार्ज होंगे'