हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मिठाइयों पर बेस्ट बिफोर लिखना अनिवार्य, नहीं लिखने पर दुकानदार को 3 लाख का जुर्माना - food safety and standard authority

फूड सेफ्टी और स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने मिठाइयों पर एक्सपायरी डेट लिखना अनिवार्य कर दिया है. अगर कोई दुकानदार ऐसा नहीं करता है तो उसको 3 लाख रुपये तक का जुर्माना भी हो सकता है.

Expiry date to be mentioned on sweets
मिठाइयों पर बेस्ट बिफोर लिखना अनिवार्य

By

Published : Oct 18, 2020, 3:06 PM IST

बिलासपुर: धार्मिक व खुशियों के त्योहारों में मिठाई का नाम सबसे पहले रहता है. ऐसे में अगर अब आप मिठाई की दुकान में जाते हैं तो मिठाइयों की सजी थालियों पर बेस्ट बिफोर डेट देखना न भूलें. अब फूड सेफ्टी और स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने मिठाइयों पर एक्सपायरी डेट लिखना अनिवार्य कर दिया है.

अगर कोई दुकानदार ऐसा नहीं करता है तो उसको 3 लाख रुपये तक का जुर्माना भी हो सकता है. इसी के साथ दुकानदार को मिठाइयों पर कब मिठाई बनी है इसका भी सारा विवरण देना होगा. फूड एंड सेफ्टी सहायक आयुक्त बिलासपुर महेश कश्यप ने बताया कि त्योहारी सीजन को लेकर अब जल्द ही जिलाभर की मिठाई दुकानों का निरीक्षण किया जाएगा.

अगर कोई भी मिठाई विक्रेता नियमों की अवहेलना करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ मौके पर कार्रवाई की जाएगी. सहायक आयुक्त ने कहा कि बाजार में खुले में बिक रही मिठाइयों को कई दिनों तक दुकानदार अपने काउंटरों में रखते हैं. ऐसे में दूषित मिठाइयां खाने से लोगों की सेहत खराब होती है. लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वालें मिठाई के दुकानदारों के खिलाफ की जाएगी.

जानकारी के अनुसार बूंदी का लडडू भी तीस दिन तक ही दुकानों में बेचा जा सकता है. फ्रीजर में रखने के बावजूद भी इन्हें 30 तक ही बेचा जाएगा. खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से जारी बेस्ट बिफोर की सूची से इसका खुलासा हुआ है. तय एक्सपायरी तिथि के बाद कोई मिठाई बेचता है तो उस पर तीन लाख का जुर्माना हो सकता है.

मिठाइयां ताजा रहने की अवधि

एक दिनः- कलाकंद, बटरस्कोच कलाकंद, रोस कलाकंद, चॉकलेट कलाकंद.

दो दिनः- बादाम दूध, रसगुल्ला, रस मलाई, रबड़ी रस मलाई, शाही टोस्ट, खीर, गुड़ रसमलाई, गुड़ रबड़ी, गुड़ रसगुल्ला आदि.

चार दिनः- मिल्क केक, मिल्क बर्फी, पिस्ता बर्फी, कोकोनट बर्फी, चाॅकलेेट बर्फी, खोया कोकोनट बर्फी आदि.

सात दिनः- डाई फ्रुट्स लड्डू, काजू कतली, घेवर, शकरपारा, घूड़पारा, शाही लड्डू, मुंग बर्फी, रोस कतली आदि.

30 दिनः- आटा लड्डू, बेसन लडडू, चना लड्डू, चना बर्फी, चिक्की आदि.

फूड एंड सेफ्टी सहायक आयुक्त बिलासपुर महेश कश्यप ने बताया कि अब मिठाइयों पर बेस्ट बिफोर लिखना अनिवार्य कर दिया है. अब अगर कोई ऐसा नहीं करता है तो उसको तीन लाख रुपये तक का जुर्माना लगाने का भी प्रावधान है. साथ ही बिलासपुर के ऋषिकेश में किशमिश का सैंपल फेल पाया गया है. दुकानदार को नोटिस जारी कर दिया गया है, जल्द ही जुर्माना भी लगाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details