बिलासपुर: उपायुक्त कार्यालय के मेनगेट पर स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार उत्पादों की सात दिवसीय प्रदर्शनी शुरू हो गई है. जिला ग्रामीण विकास अभिकरण बिलासपुर के तत्वावधान में सोमवार को राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत आयोजित इस प्रदर्शनी का शुभारंभ उपायुक्त पंकज राय ने किया.
इस प्रदर्शनी में विभिन्न स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट सेल किए जाएंगे, जिसमें बैग, कुशन कवर, विभिन्न प्रकार के आचार, चटनी, मुरबा, सिरा, बडियां, मसाले, सेवियां, हल्दी पाउडर, चील की पत्तियों से बने उत्पाद शामिल हैं. जिलाधीश पंकज राय ने बताया कि दीवाली के उपलक्ष्य पर इस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. जिसमें स्वयं सहायता समूहों द्वारा काफी बेहतरीन उत्पाद तैयार किए गए हैं.
उन्होंने बताया कि स्वयं सहायता समूहों को एक मंच उपलब्ध हो सके इसके लिए प्रयास किए जाएंगे. साथ ही, इन्हें ई-कॉमर्स प्लेटफार्म से भी जोड़ा जाएगा. उपायुक्त ने बिलासपुर की समस्त जनता से आग्रह किया है कि इस प्रदर्शनी में बढ़-चढ़कर भाग लें और महिलाओं द्वारा तैयार किए गए खाद्य पदार्थों की खरीदारी करें.