हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

EXCLUSIVE: जानिए मंत्री बनने के बाद क्या बोले खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ? - बिलासपुर न्यूज

मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि खाद्य आपूर्ति विभाग की शुरुआती प्राथमिकता पूरे प्रदेश में गरीब और हर घर तक राशन पहुंचाना रहेगी. उन्होंने कहा कि विभाग में किसी भी तरह से कोई भी लापरवाही नहीं बरती जाएगी और न ही बर्दाश्त जाएगी.

exclusive interview with Food and Supplies Minister Rajendra Garg
खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग

By

Published : Aug 2, 2020, 5:52 PM IST

Updated : Aug 30, 2020, 12:11 PM IST

बिलासपुरः हिमाचल सरकार में नवनियुक्त खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में कहा कि बीजेपी सरकार हमेशा कार्यकर्ताओं को मौका देती है. उन्होंने कहा कि वे भी एक कार्यकर्ता के रूप में बीजेपी में शामिल हुआ थे और आज मुझे भी बीजेपी का दिया हुआ यह आभार है.

उन्होंने कहा कि खाद्य पूर्ति विभाग मिला है तो इसे सबसे पहले जानने की जरूरत रहेगी. शुरुआती दौर पर उनकी प्राथमिकता यह है कि वह विभाग की सारी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. उसके बाद विशेष रुप से लोगों को लाभान्वित करने की योजनाएं हिमाचल में लाएंगे.

वीडियो रिपोर्ट

मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि खाद्य आपूर्ति विभाग की शुरुआती प्राथमिकता पूरे प्रदेश में गरीब और हर घर तक राशन पहुंचाना रहेगी. उन्होंने कहा कि विभाग में किसी भी तरह से कोई भी लापरवाही नहीं बरती जाएगी और न ही बर्दाश्त जाएगी.

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा शुरुआती दौर पर एक कार्यकर्ता के रूप में उभरे थे. वहीं, आज वह बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व में कार्य कर रहे हैं. बीजेपी सरकार का कार्यकर्ताओं के साथ हमेशा रवैया बेहतर और सही रहा है.

मंत्री गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उन्हें यह मंत्रालय दिया है तो किसी विश्वास के रूप ही दिया होगा. उन्होंने कहा कि वह इस विश्वास को पूरी तरह से कायम रखेंगे और इस पर बेहतर काम करने के लिए प्रयास करेंगे.

वहीं, मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने गृह क्षेत्र पहुंचे मंत्री राजेंद्र गर्ग के स्वागत के लिए नगर के सर्किट हाउस में जोरदार एक समारोह रखा गया. इसमें बीजेपी जिला की ओर से मंत्री गर्ग को सम्मानित किया गया. वहीं, यहां पर जिला प्रशासन की ओर से मंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. इसके बाद जिला बीजेपी की ओर से एक सादा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें जिला बीजेपी की ओर से मंत्री बनने पर राजेंद्र गर्ग को सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ेंःमैहली-गुसान सड़क के खस्ता हाल, लोग परेशान

Last Updated : Aug 30, 2020, 12:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details