बिलासपुर:Himachal Assembly Election 2022: सदर के पूर्व कांग्रेस विधायक बंबर ठाकुर के खिलाफ एक बार फिर से बगावत शुरू हो गई है. शिमला में हाईकमान के पास शिकायत करने पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ताओं ने बंबर ठाकुर का विरोध किया है. ऐसे में इन सभी मुद्दों को लेकर ईटीवी भारत से (exclusive interview of Bumber thakur) पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने विशेष वार्ता में खुलकर कई बातों को कहा. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि ये लोग कल भी मेरे खिलाफ थे और आज भी रहेंगे, नड्डा की बी टीम के रूप में यह काम करते हैं. मैं शेर हूं और मुझे ही टिकट मिलेगा.
हमेशा ओहदेदार नेताओं के खिलाफ मोर्चा:बंबर ठाकुर ने कहा कि जिन नेताओं ने मेरे खिलाफ बगावत शुरू की. वह न तो कल कांग्रेस पार्टी के थे और न आज हैं. यह लोग जेपी नड्डा की बी टीम है, जो चुनावों के समय सक्रिय होती और हमेशा कांग्रेस के ओहदेदार नेताओं के खिलाफ मोर्चा शुरू करती हैं. उन्होंने कहा कि यह लोग बंबर ठाकुर ही नहीं, बल्कि जिला कांग्रेस अध्यक्ष अंजना धीमान, पूर्व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर का भी विरोध में सबसे आगे रहे हैं.