हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Bumber Thakur Exclusive Interview: जेपी नड्डा की B टीम कर रही मेरा विरोध, मैं शेर हूं और मुझे ही मिलेगा टिकट: बंबर ठाकुर - Bumber thakur on JP Nadda

Himachal Assembly Election 2022: सदर के पूर्व कांग्रेस विधायक बंबर ठाकुर के खिलाफ एक बार फिर से बगावत शुरू हो गई है. सभी मुद्दों को लेकर ईटीवी भारत से पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने विशेष बातचीत में खुलकर कई बातों को कहा. उन्होंने कहा नड्डा की बी टीम से उन्हें (exclusive interview of Bumber thakur) कोई फर्क नहीं पड़ता. मैं शेर हूं और मुझे टिकट मिलेगा.

exclusive interview of Bumber thakur
exclusive interview of Bumber thakur

By

Published : Sep 3, 2022, 3:09 PM IST

बिलासपुर:Himachal Assembly Election 2022: सदर के पूर्व कांग्रेस विधायक बंबर ठाकुर के खिलाफ एक बार फिर से बगावत शुरू हो गई है. शिमला में हाईकमान के पास शिकायत करने पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ताओं ने बंबर ठाकुर का विरोध किया है. ऐसे में इन सभी मुद्दों को लेकर ईटीवी भारत से (exclusive interview of Bumber thakur) पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने विशेष वार्ता में खुलकर कई बातों को कहा. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि ये लोग कल भी मेरे खिलाफ थे और आज भी रहेंगे, नड्डा की बी टीम के रूप में यह काम करते हैं. मैं शेर हूं और मुझे ही टिकट मिलेगा.

हमेशा ओहदेदार नेताओं के खिलाफ मोर्चा:बंबर ठाकुर ने कहा कि जिन नेताओं ने मेरे खिलाफ बगावत शुरू की. वह न तो कल कांग्रेस पार्टी के थे और न आज हैं. यह लोग जेपी नड्डा की बी टीम है, जो चुनावों के समय सक्रिय होती और हमेशा कांग्रेस के ओहदेदार नेताओं के खिलाफ मोर्चा शुरू करती हैं. उन्होंने कहा कि यह लोग बंबर ठाकुर ही नहीं, बल्कि जिला कांग्रेस अध्यक्ष अंजना धीमान, पूर्व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर का भी विरोध में सबसे आगे रहे हैं.

वीडियो.

जांच के लिए घर के दरवाजे खुले:इनके (Bumber thakur on JP Nadda) विरोध से सदर में कांग्रेस को कोई नुकसान नही होगा, क्योंकि इन लोगों ने हमेशा ही कांग्रेस के खिलाफ काम किया. बंबर ठाकुर ने कहा कि उन्होंने आरोप लगाया कि मेरे पास आय से ज्यादा संपत्ति है, तो उनको इसकी जांच सीआईडी, सीबीआई व अन्य एजेंसी से दिल खोलकर जांच कराना चाहिए. उनके घर के दरवाजे पूरी तरह से खुले रहेंगे.

तिलक राज पर निशाना:बंबर ठाकुर ने कहा कि पूर्व विधायक तिलक राज (Bumber thakur on tilak raj) का चांदपुर में पेट्रोल पंप है. उन्होंने जेपी नड्डा को बोलकर अपना यह पेट्रोल पंप खुलवाया है. ऐसे बहुत से मुद्दों पर यह लोग पूरी तरह से शामिल हैं, लेकिन उनको इनसे कुछ नहीं लेना है. वह कांग्रेस से सदर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लडेंगे और कांग्रेस इस बार भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगी. नड्डा की यह बी टीम से उनको कोई फर्क नहीं पड़ता.

ये भी पढ़ें-WHO ने डॉ. ओमेश भारती को सौंपी नई जिम्मेदारी, साउथ ईस्ट एशिया रीजन के टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप में शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details