बिलासपुर: जिला बिलासपुर में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ईटीवी भारत से एक्सलूसिव बातचीत की है. उन्होंने बातचीत करते हुए कहा कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा व मणिपुर में भाजपा की सरकार बनीं है. उसी तरह से जल्द ही गुजरात और हिमाचल में भाजपा की सरकार बनने जा रही है. भाजपा गुजरात और हिमाचल में चुनाव जीतने (Anurag Thakur on Congress) के लिए पूरी जान लगा देगी. भाजपा इन चुनावों (Himachal Pradesh Assembly Election 2022) को लेकर पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कांग्रेस नेताओं का भाजपा में ज्वाइन करने को लेकर भी बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियों को देखकर कांग्रेस के नेता भाजपा में आ रहे हैं. अन्य कांग्रेसी नेता भी जल्द भाजपा में शामिल होंगे. लगभग सभी नेता भाजपा के (PM Modi HP Visit) साथ संपर्क में हैं.
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुरने (Exclusive interview of Anurag Thakur) प्रधानमंत्री के बिलासपुर दौरे को लेकर कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल को दूसरा घर मानते हैं. हिमाचल की सेवा में पीएम नरेंद्र मोदी ने कोई कसर नहीं छोड़ी है. हिमाचल की जनता हमेशा इंतजार करती थी कि हिमाचल में कोई बड़ा अस्पताल खुले, लेकिन मोदी सरकार आते ही हिमाचल (PM Modi will inaugurate AIIMS Bilaspur) को पहले चरण में ही एम्स की सौगात मिली है. एम्स के बनने से न केवल हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा, बल्कि पूरा हिमाचल इस संस्थान से लाभान्वित होगा. एम्स को चार सालों के भीतर भाजपा की सरकार ने तैयार किया है.
उधर, मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर (PM Modi visit to Bilaspur) ने कहा कि बिलासपुर के हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज (Hydro Engineering College) को बनाने के लिए बहुत मेहनत की है. एनटीपीसी से पैसा लेकर बिलासपुर में यह प्रोजेक्ट शुरू करवाया है. इस कॉलेज के खुलने से हिमाचल ही नहीं देश भर से इंजीनियर हिमाचल में तैयार होंगे. मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि चुनावों को लेकर भाजपा पूरी तरह से तैयार है. आज नगर के लेक व्यू कैफे में भाजपा की हुई बैठक में मोदी के स्वागत को लेकर चर्चा हुई है और सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह भी देखा गया है.