हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

BJP का बड़ा नेता 2 दिन के भीतर कांग्रेस में होगा शामिल, राजीव शुक्ला आ रहे बिलासपुर: बंबर ठाकुर - हिमाचल प्रदेश न्यूज़

former MLA of Bilaspur Sadar Bumber Thakur: पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने कहा कि बिलासपुर जिले से जल्द ही 500 भाजपा के नेता व कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

former MLA of Bilaspur Sadar Bumber Thakur
फोटो.

By

Published : Oct 17, 2022, 4:44 PM IST

Updated : Nov 13, 2022, 10:51 AM IST

बिलासपुर: लंबी कशमकश के बाद सदर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर हाईकमान ने अंतत: अपना विश्वास बना दिया. सदर से बंबर ठाकुर को कांग्रेस का प्रत्याशी लगभग तय करने के बाद बिलासपुर में बंबर ठाकुर का जोरदार स्वागत किया गया.

ऐसे में ईटीवी भारत से इंटरव्यू के दौरान पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि बिलासपुर जिले से जल्द ही भाजपा का एक बड़ा नेता कांग्रेस में शामिल होने जा रहा है. जिसको लेकर हाईकमान से भी बात हो गई है और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला स्वयं उनको कांग्रेस में शामिल करने के लिए बिलासपुर आ रहे हैं. बंबर ठाकुर ने कहा कि बिलासपुर जिले से जल्द ही 500 भाजपा के नेता व कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं.

वीडियो.

भाजपा ने बिलासपुर से एक (former MLA of Bilaspur Sadar Bumber Thakur) नेता को भाजपा में शामिल किया और अब वह सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता व नेता कांग्रेस में शामिल करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुझे मेरे अपनों ने ही काफी डुबोने की कोशिश की, लेकिन कांग्रेस सर्वे व हाईकमान ने मुझपर पूरा विश्वास बनाकर रखा और सदर से कांग्रेस की कमान मेरे हाथ में सौंप दी.

उन्होंने कहा कि सदर से मेरे लड़ाई भाजपा प्रत्याशी नहीं बल्कि सीधे जेपी नड्डा से है. बिलासपुर की जनता भाजपा को अब पूरी तरह से नकार रही है, बिलासपुर में प्रधानमंत्री के दौरे पूरी तरह से फेल हुए है. इसी के साथ जिन्हे लोगों ने मेरे विरुद्ध कांग्रेस में रहकर षडयंत्र रचा है वह चाहे कांग्रेस में रहे या फिर भाजपा की बी टीम में उनको कोई फर्क नहीं पड़ता है.

वहीं, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अंजना धीमान ने भी जयराम सरकार पर जमकर निशाना साधा. अंजना धीमान ने कहा कि हाल ही में पीएम मोदी ने आधे अधूरे एम्स का उद्घाटन किया है. पूरे हिमाचल प्रदेश में बीजेपी ने कोई काम नहीं किया. अंजना धीमान ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी अपनी सीट हार रहे हैं.

ये भी पढ़ें-हमीरपुर में एक भी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के प्रत्याशी तय नहीं, कांग्रेस के तीन धुरंधर लगभग चुनावी मैदान में

Last Updated : Nov 13, 2022, 10:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details