हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल के वीर सपूतों को किया याद, पूर्व सैनिक कल्याण समिति ने मनाया 71वां सेना दिवस - बिलासपुर में सेना दिवस पर कार्यक्रम

बिलासपुर में पूर्व सैनिक कल्याण समिति ने कार्यक्रम का आयोजन कर देश की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान करने वाले हिमाचल के वीर सपूतों को याद किया.

71st Army Day in bilaspur
71st Army Day in bilaspur

By

Published : Jan 15, 2020, 3:08 PM IST

बिलासपुरः देशभर में 71वां सेना दिवस के मौके पर देशभक्ति से भरपूर कार्यक्रम आयोजन किया जा रहे हैं. बुधवार को जिला बिलासपुर में भी पूर्व सैनिक कल्याण समिति ने कार्यक्रम का आयोजन कर देश की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान करने वाले हिमाचल के वीर सपूतों को याद किया.

प्रदेशाध्यक्ष कैप्टन संजय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में डीसी बिलासपुर राजेश्वर गोयल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. वहीं, एडीएम बिलासपुर विनय धीमान विशेष रूप से उपस्थित रहे. कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के शहीदों के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई.

वीडियो.

बिलासपुर डीसी राजेश्वर गोयल ने कहा कि हिमाचल की धरती वीरों की धरती है. प्रदेश के हर क्षेत्र से ऐसे वीर हुए हैं जिन्होंने भारत देश की रक्षा के लिए अपने प्राण तक न्यौछावर कर दिेए हैं. उन्होंने कहा कि आज का दिन उन सभी वीरों को याद करने का दिन हैं, जिन्होंने भारत की आन के लिए अपनी कुर्रबानियां दी है.

वहीं, प्रदेशाध्यक्ष कैप्टन संजय कुमार ने कहा कि आज के युवा को प्रदेश के वीर शहीदों से प्ररेणा लेते हुए देश की रक्षा और प्रगति के लिए योगदान देने के लिए खुद को सक्षम बनना चाहिए. उन्होंने कहा कि वीर शहीदों ने देश के लिए अपना जान तक की परवाह नहीं की है, जो आज की युवा के लिए प्ररेणास्त्रोत बन गए हैं. इस अवसर पर वीर शहीदों को याद करते हुए सभी लोगों की आंखे नम थी.

ये भी पढ़ें- वायरल वीडियो: सवारियों की जान से खिलवाड़, चलती बस में ड्राइवर करता रहा चैटिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details