हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

श्री नैना देवी का अनुमानित बजट हुआ पेश, 26 करोड़ से ज्यादा होंगे खर्च - बिलासपुर श्री नैना देवी

बिलासपुर में शनिवार को मंदिर न्यास की बजट बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता मंदिर न्यास अध्यक्ष सुभाष गौतम ने की साल 2020 का अनुमानित बजट पेश किया गया. श्री नैना देवी के मंदिर न्यास का कुल अनुमानित बजट 26 करोड़ 27 लाख 80 हजार रुपये सर्वसम्मति से पास किया गया है.

estimated budget of shri naina devi in bilaspur
श्री नैना देवी मंदिर न्यास की बैठक

By

Published : Feb 8, 2020, 1:27 PM IST

बिलासपुर: जिला में शनिवार को मंदिर न्यास की बजट बैठक का आयोजन मंदिर न्यास अध्यक्ष सुभाष गौतम की अध्यक्षता में किया गया. मीटिंग में विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर न्यास का कुल अनुमानित बजट 26 करोड़ 27 लाख 80 हजार रुपये सर्वसम्मति से पास किया गया.

बजट पेश करते हुए मंदिर अध्यक्ष सुभाष गौतम ने बताया कि साल 2020 में मंदिर न्यास का कुल अनुमानित बजट 26 करोड़ 27 लाख 80 हजार रुपये का है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में अभी तक न्यास के पास 71 करोड़ 66 लाख 98 हजार 718 रुपये हैं.

सुभाष गौतम ने बताया कि साल 2020 में न्यास को दानियों से 28,00,0000 करोड़ रुपये और मुख्य गल्ले से 15,00,00000 करोड़ रुपये, मंदिर की दुकानों के किराए से 34,80,000 लाख रुपये, डिबेंचर पर अनुमानित ब्याज 4,20,00000 करोड़ रुपये, अन्य रेवन्यू से 30,00000 रुपये मंदिर, न्यास की दुकान से 1,88,00,000 करोड़ रुपये और विदेशी मुद्रा से अनुमानित 1,75,00,000 रुपये आने का अनुमान है.

वीडियो

सुभाष गौतम ने बताया कि साल 2020 में मंदिर न्यास प्रशासनिक कार्यों पर 5 करोड़ रुपये कर्मचारियों की सेलरी पर 5,47,7200,000 करोड़ रुपये, पुजारियों के शेयर पर 4 करोड़ रुपये नवरात्रि के आवश्यक प्रबंधों पर 1 करोड़ 20 लाख रुपये, लंगर पर 1,45,50,000, करोड़ रुपये, मात्रिआंचल भवन पर 6 लाख रुपये, मातृशरण भवन की मरम्मत पर 3 लाख रुपये, गुफ्फा की मरम्मत पर 2 लाख रुपये मंदिर प्रशासन द्वारा खर्च किए जाएंगे.

मंदिर न्यास अध्यक्ष ने कहा कि न्यास द्वारा संचालित सीनियर सेकेंडरी स्कूल पर 1,49,87,000 करोड़ रुपये, संस्कृत कॉलेज पर 1,17,90,000 करोड़ रुपये और मंदिर न्यास द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों पर 4,27,00,000 करोड़ रुपये, मंदिर न्यास की दुकान पर 1,83,49,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

ये भी पढ़ें:प्रदेश के कॉलेजों में बॉयोमेट्रिक मशीनों से ही लगेगी हाजिरी, शिक्षा विभाग ने जारी किए निर्देश

न्यास आयुक्त ने बताया कि साल 2020 में न्यास की कुल आमदन 26,27,80,000 करोड़ अनुमानित है, जबकि न्यास साल 2020 में न्यास मंदिर के सौन्दर्यीकरण पर ध्यान दिया जाएगा और आने वाले भक्तों को सुविधा अनुसार हर काम को गति दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details