बिलासपुरःप्रारंभिक शिक्षा विभाग द्वारा बैच वाइज जेबीटी के 34 पदों को भरा जाएगा. इसके लिए काउंसलिंग 15 से 20 फरवरी तक उपनिदेशक प्रारंभिक कार्यालय में होगी. यह पद सामान्य श्रेणी, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणियों से भरे जाएंगे. यह जानकारी उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा सुदर्शन कुमार ने दी. इन पदों के लिए अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त स्कूल से 50 प्रतिशत अंकों सहित जमा दो और दो वर्षीय जेबीटी कोर्स या डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन या इसके समकक्ष होना अनिवार्य है. इसके साथ ही शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.
15 फरवरी को इन जिलों की होगी काउंसिलिंग
उपनिदेशक ने बताया कि 15 फरवरी को रोजगार कार्यालय घुमारवीं में पंजीकृत क्रम संख्या एक से 50 तक के उम्मीदवारों के लिए सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 बजे तक और क्रम संख्या 51 से 100 तक दोपहर दो से शाम पांच बजे तक काउंसलिंग होगी. इसी प्रकार 17 फरवरी को क्रम संख्या 101 से 150 तक के उम्मीदवारों के लिए सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 बजे तक व क्रम संख्या 151 से 200 तक दोहपर दो से शाम पांच बजे तक काउंसिलिंग होगी.
18 फरवरी को रोजगार कार्यालय घुमारवीं और बिलासपुर में पंजीकृत क्रम संख्या 201 से 250 तक के उम्मीदवारों के लिए सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 बजे तक और रोजगार कार्यालय बिलासपुर, नयनादेवी में क्रम संख्या 251 से 300 तक दोपहर दो से शाम पांच बजे तक काउंसिलिंग होगी.
19 फरवरी को सुबह के समय में रोजगार कार्यालय नयना देवी में क्रम संख्या 301 से 322 तक और जिला ऊना व मंडी के उम्मीदवारों की काउंसिलिंग होगी. इसी दिन दूसरे सत्र में जिला कुल्लू, हमीरपुर और लाहौल-स्पीति के रोजगार कार्यालय में पंजीकृत उम्मीदवारों की काउंसलिंग होगी.