हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बिलासपुर: प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से जेबीटी के 34 पदों को बैच वाइज भरा जाएगा - रोजगार कार्यालय घुमारवी

प्रारंभिक शिक्षा विभाग द्वारा जेबीटी के 34 पदों को बैच वाइज भरा जाएगा. उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा सुदर्शन कुमार ने बताया कि 15 फरवरी को रोजगार कार्यालय घुमारवीं में पंजीकृत क्रम संख्या एक से 50 तक के उम्मीदवारों के लिए सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 बजे तक और क्रम संख्या 51 से 100 तक दोपहर दो से शाम पांच बजे तक काउंसलिंग होगी.

Deputy Director Elementary Education Sudarshan Kumar
प्रारंभिक शिक्षा विभाग बिलासपुर

By

Published : Feb 2, 2021, 5:48 PM IST

बिलासपुरःप्रारंभिक शिक्षा विभाग द्वारा बैच वाइज जेबीटी के 34 पदों को भरा जाएगा. इसके लिए काउंसलिंग 15 से 20 फरवरी तक उपनिदेशक प्रारंभिक कार्यालय में होगी. यह पद सामान्य श्रेणी, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणियों से भरे जाएंगे. यह जानकारी उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा सुदर्शन कुमार ने दी. इन पदों के लिए अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त स्कूल से 50 प्रतिशत अंकों सहित जमा दो और दो वर्षीय जेबीटी कोर्स या डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन या इसके समकक्ष होना अनिवार्य है. इसके साथ ही शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.

15 फरवरी को इन जिलों की होगी काउंसिलिंग

उपनिदेशक ने बताया कि 15 फरवरी को रोजगार कार्यालय घुमारवीं में पंजीकृत क्रम संख्या एक से 50 तक के उम्मीदवारों के लिए सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 बजे तक और क्रम संख्या 51 से 100 तक दोपहर दो से शाम पांच बजे तक काउंसलिंग होगी. इसी प्रकार 17 फरवरी को क्रम संख्या 101 से 150 तक के उम्मीदवारों के लिए सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 बजे तक व क्रम संख्या 151 से 200 तक दोहपर दो से शाम पांच बजे तक काउंसिलिंग होगी.

18 फरवरी को रोजगार कार्यालय घुमारवीं और बिलासपुर में पंजीकृत क्रम संख्या 201 से 250 तक के उम्मीदवारों के लिए सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 बजे तक और रोजगार कार्यालय बिलासपुर, नयनादेवी में क्रम संख्या 251 से 300 तक दोपहर दो से शाम पांच बजे तक काउंसिलिंग होगी.

19 फरवरी को सुबह के समय में रोजगार कार्यालय नयना देवी में क्रम संख्या 301 से 322 तक और जिला ऊना व मंडी के उम्मीदवारों की काउंसिलिंग होगी. इसी दिन दूसरे सत्र में जिला कुल्लू, हमीरपुर और लाहौल-स्पीति के रोजगार कार्यालय में पंजीकृत उम्मीदवारों की काउंसलिंग होगी.

20 फरवरी को इन जिलों की होगी काउंसिलिंग

20 फरवरी को सुबह के समय रोजगार कार्यालय कांगड़ा व चंबा के लिए तथा दोपहर के समय जिला सिरमौर, सोलन, शिमला तथा किन्नौर जिला के उम्मीदवारों की काउंसिलिंग होगी. उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी जिनके नाम रोजगार कार्यालय में दर्ज हैं, केवल वही उम्मीदवार काउंसिलिंग के लिए पात्र होंगे. रोजगार कार्यालय से जिन अभ्यर्थियों के नाम प्रायोजित किए गए हैं, उन्हें डाक के माध्यम से बुलावा पत्र भेजे जा रहे हैं.

दस्तावेजों की मूल व सत्यापित प्रतियां लाना आवश्यक

उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि के उपरांत काउंसिलिंग की अनुमति नहीं दी जाएगी. कोई भी आवेदन और दावेदारी स्वीकार नहीं की जाएगी. अभ्यर्थी अपने समस्त दस्तावेजों की मूल व सत्यापित प्रतियां काउंसिलिंग के दौरान प्रस्तुत करनी होगी.

ये भी पढ़ें-एचपीयू ICDEOL में दो सत्र के बाद छात्रों को मिलेगा मास्टर ऑफ जर्नलिज्म कोर्स में प्रवेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details