हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में बिलासपुर साईं हॉस्टल के आठ खिलाड़ियों ने जीता स्वर्ण - Junior Boxing Championship in Kangra

कांगड़ा के नगरोटा में आयोजित हुई जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप (Junior Boxing Championship in Kangra) में बिलासपुर साईं हॉस्टल के आठ खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीते हैं. सोमवार को बिलासपुर पहुंचने पर इन खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया. पढ़ें पूरी खबर...

बिलासपुर साईं हॉस्टल
बिलासपुर साईं हॉस्टल

By

Published : Jul 26, 2022, 6:58 AM IST

बिलासपुर:कांगड़ा जिला के नगरोटा में आयोजित जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप (Junior Boxing Championship in Kangra) में बिलासपुर साईं हॉस्टल (Bilaspur Sai Hostel) के आठ खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीता है. प्रदेशभर से आए खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए इन खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक हासिल किया है. सोमवार को हॉस्टल पहुंचने पर खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया. साईं हॉस्टल के प्रभारी विजयनेगी द्वारा इन खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया और इन खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी गई.

इस दौरान हॉस्टल प्रभारी विजय नेगी ने बताया कि अगले माह गुजरात में होने वाली नेशनल गेम्स में इन खिलाड़ियों की सेलेक्शन हुई है. यह खिलाड़ी अब जूनियर प्रतियोगिता में जीतने के बाद नेशनल प्रतियोगिता में अपने दमखम दिखाएंगे. उन्होंने बताया कि स्टेट जूनियर गेम्स में प्रांजल 46, सागर 48, उपदेश 52, आयुष 54, नितेश 60, पंकित 63, शिवम 66, पुश्कर मस्ताना 80 ने इस भार में स्वर्ण पदक हासिल किया है. उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों की दिन रात मेहनत और इनकी लग्न के कारण ही यह सफल हो पाया है.

प्रभारी विजय नेगी ने बताया कि साईं हॉस्टल बिलासपुर के खिलाड़ियों का हर खेल में बेहतर प्रदर्शन रहा है. कब्बडी की बात करें तो यहां पर भी खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए हर प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक तक हासिल कर चुके है. उन्होंने कहा कि हॉस्टल में थोड़ा सुविधाओं का अभाव है. यहां पर फिजियोथैरिपिस्ट व अन्य आधुनिक सुविधा नहीं है. जिसके चलते खिलाड़ियों को काफी दिक्कतें होती है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस संदर्भ में भारत सरकार द्वारा कुछ बेहतर सुविधाएं जल्द ही प्रदान की जाएगी. उन्होंने इस सदंर्भ को लेकर निदेशालय को भी पत्र लिखा हुआ है।

ABOUT THE AUTHOR

...view details