बिलासपुर:जिला में सोमवार को शिक्षा विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और कार्यक्रमों के लिए गठित जिला स्तरीय निगरानी कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान डीसी राजेश्वर गोयल ने बताया कि कोरोना के चलते शिक्षा संस्थानों के बंद होने पर भी विभाग द्वारा छात्रों को निरंतर शिक्षा प्रदान करने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.
उपायुक्त ने बताया कि अध्यापकों के लिए भी प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन कलस्टर स्तर पर किया जाता है, ताकि नई तकनीकों के माध्यम से छात्रों को शिक्षा प्रदान कर सके. इस वर्ष खंड स्तर पर 1112 प्राथमिक एवं 1060 अप्पर प्राइमरी शिक्षकों के लिए निष्ठा अध्यापक प्रशिक्षक आयोजित किए गए हैं.
विद्यार्थियों में सीखने की क्षमता बैठाने के लिए अध्यापकों द्वारा प्राथमिक कक्षाओं के लिए प्रेरणा क्लास और अप्पर प्राइमरी कक्षाओं के लिए प्रयास क्लास कार्यक्रम का इस्तेमाल किया जा रहा है. डीसी ने बताया कि बच्चों की शिक्षा में माता-पिता की भागीदारी को सुनिश्चित बनाने के लिए ई-संवाद कार्यक्रम चलाया जा रहा है. शिक्षा विभाग द्वारा जिला खंड और कलस्टर स्तर पर हर महीने की एक से पांच तारीख के बीच समीक्षा बैठकों का आयोजन किया जाता है.