बिलासपुरःबिलासपुर के लोग अब घर बैठकर ही अपना ड्राइविंग लाइसेंस बना सकेंगे. इसके अलावा वाहनों की पासिंग और परमिट के लिए भी लोगों को परिवहन विभाग के कार्यालयों में आने की जरूरत नहीं रहेगी. लोगों को सुविधा देने के लिए परिवहन विभाग सभी सेवाओं को ऑनलाइन करेगा. वहीं, हिमाचल परिवहन सेवाओं को ऑनलाइन करवाने वाला देशभर में पहला राज्य बनेगा.
लोग अब ई-परिवहन सेवा के माध्यम से घर बैठकर अपने ड्राइविंग लाइसेंस सहित अन्य कार्यों के लिए आवेदन कर सकेंगे. एक सप्ताह के भीतर यह सुविधा बिलासपुर में शुरू होने जा रही है. जानकारी देते हुए बिलासपुर आरटीओ योगराज धीमान ने बताया कि इस सुविधा के शुरू होने से लाइसेंस व अन्य कामों के लिए लोगों को परिवहन विभाग के कार्यालय में आने की जरूरत नहीं रहेगी.
बिलासपुर आरटीओ योगराज धीमान ने कहा कि सिर्फ ड्राइविंग लाइसेंस की ट्राई के दौरान और वाहन पासिंग के दौरान ही परिवहन विभाग के कार्यालय में आने की जरूरत होगी, जबकि अन्य सभी सेवाएं वे घर बैठे ही प्राप्त कर सकेंगे. इस ऑनलाइन सुविधा का सबसे ज्यादा फायदा वाहन ऑपरेटरों को होगा.
हर सेवा के लिए अलग-अलग दिन रहेगा निर्धारित