बिलासपुर: नगर परिषद बिलासपुर की डंपिंग साइड का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. खैरिया डंपिंग साइड के पास बामटा पंचायत के लोगों का विरोध उग्र होता जा रहा है. बीते दिनों ग्रामीणों द्वारा डंपिंग साइट पर लगाए गए ताले को खोलने के बाद एक बार फिर से ग्रामीणों ने डंपिंग साइट पर ताला लगा दिया है.
बता दें कि स्थानीय लोगों द्वारा डंपिंग साइट पर एक बार फिर से ताला लगाने पर नगर परिषद बिलासपुर शहर का कचरा नहीं उठा पा रहा है. जिससे शहर में गंदगी का आलम है और जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हुए हैं.
नगर परिषद कार्यकारी अध्यक्ष उर्वशी वालिया ने बताया कि उन्होंने इस विवाद को खत्म करने के प्रयास किए हैं, लेकिन कोई भी सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आया है. उन्होंने बताया कि राज्यपाल, मुख्यमंत्री, सहित उपायुक्त को इस समस्या के बारे में अवगत करवा चुके हैं, लेकिन किसी भी तरह से उनकी समस्या का हल नहीं हो रहा है.
नगर परिषद कार्यकारी अध्यक्ष उर्वशी वालिया ने बताया कि शनिवार को इस संदर्भ में वो बामटा पंचायत के साथ बैठक भी करने जा रही हैं. अगर इस बैठक में सभी मामले सुलझा लिए जाते हैं तो विवाद समाप्त हो जाएगा. वरना वो सीधे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने से परहेज नहीं करेंगी.
बता दें कि नगर परिषद की डंपिंग साइट खेरिया के साथ लगती पंचायत बामटा के ग्रामीणों का कहना है कि इस साइट की आधी जमीन ग्रामीणों की है और आधी जमीन बीबीएमबी की. साथ ही आरोप है कि यहां की डंपिंग साइट से क्षेत्र में गंदगी का माहौल पैदा हो गया है और कूड़ा जलाने से लोगों को हृदय रोग हो रहा है.