बिलासपुर: माता श्री नैना देवी के दरबार में श्रद्धालुओं को हर तरह की सुविधाएं मिलनी चाहिए. श्रद्धालु अच्छे भाव से माता के दर्शन करके अपने घरों को वापस लौटें यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए. यह बात जिला पुलिस अधीक्षक बिलासपुर एसआर राणा ने माता श्री नैना देवी के नवरात्र पूजन करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही.
पुलिस अधीक्षक ने जहां एक ओर माता श्री नैना देवी के दरबार में नवरात्रि के पावन उपलक्ष पर पूजा अर्चना की और मां का शुभ आशीर्वाद प्राप्त किया. वहीं, इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया. उन्होंने माता के दरबार के अलावा आसपास के क्षेत्र में भी कानून व्यवस्था को जांचा और अधिकारी-कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के धार्मिक स्थलों पर प्रशासन, पुलिस और मंदिर कमेटियों को यह ध्यान रखना पड़ेगा कि यहां पर किसी प्रकार की अवैध गतिविधियां न हों. किसी भी प्रकार की ऐसी घटनाएं ना हो जिससे श्रद्धालुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचे. उन्होंने कहा कि हमारा सबका यह फर्ज बनता है कि माता का दरबार पवित्र और पावन रहे और श्रद्धालु यहां आकर आत्म शांति महसूस करें.