हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बिलासपुर में खुलेंगे 2 नशा मुक्ति केंद्र, नशे के गर्त में फंसे युवाओं का होगा इलाज - Drug de addiction cente open in bilaspur

बिलासपुर जिला प्रशासन ने नशा मुक्ति केंद्र खोलने के लिए नैना देवी जी के कोला वाला टोबा और जिला अस्पताल को चिन्हित किया है. नशा मुक्ति केंद्र में नशे की गर्त में फंसे युवाओं का उपचार कर उन्हें जागरुक किया जाएगा.

जिला अस्पताल बिलासपुर

By

Published : Oct 29, 2019, 3:20 PM IST

बिलासपुर: नशे के बढ़ते प्रचलन को देखते हुए प्रदेश सरकार ने सूबे के कुछ जिलों में नशा मुक्ति केंद्र खोलने की कार्य योजना तैयार की है. इसी कड़ी में बिलासपुर जिला प्रशासन ने नशा मुक्ति केंद्र खोलने के लिए दो स्थान चिन्हित किए हैं.

नैना देवी जी के कोला वाला टोबा और जिला अस्पताल में नशा मुक्ति केंद्र खोला जाएगा. साथ ही विभाग ने इन स्थानों के लिए जगह चयनित करने के लिए टीमों का भी गठन किया है. नशा मुक्त केंद्र में नशे की गर्त में फंसे युवाओं को उपचार दिया जाएगा. साथ ही उन को नशे से दूर रहने व उनके दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी जाएगी.

वीडियो

बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा बिलासपुर में नशा मुक्ति केंद्र खोलने का मुख्य कारण युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखना है. बता दें कि जिला में अभी तक चिट्टे का सेवन करने से 4 युवाओं की मौत हो गई है. इसके अलावा आए दिन यहां पर चिट्टा तस्कर पुलिस द्वारा पकड़े जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details