बिलासपुर: क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में जिला चिकित्सा अधिकारी पद पर नियुक्त डॉ. परविंद्र सिंह हैदराबाद में हिमाचल को रिप्रेजेंट कर रहे हैं. दरअसल हैदराबाद में आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला में देशभर से पहुंचे 21 चिकित्सक विशेषज्ञ डिजास्टर मैनेजमेंट की बारिकियों को सीख रहे हैं, जिसमें डॉ. परविंद्र सिंह भी शामिल हैं.
हैदराबाद में हिमाचल का प्रतिनिधित्व कर रहे डॉ. परविंद्र सिंह, सीख रहे डिजास्टर मैनेजमेंट की बारिकियां - हैदराबाद में हिमाचल का प्रतिनिधित्व कर रहे डॉ. परविंद्र सिंह
क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में जिला चिकित्सा अधिकारी पद पर नियुक्त डॉ. परविंद्र सिंह हैदराबाद में हिमाचल को रिप्रेजेंट कर रहे हैं. दरअसल हैदराबाद में आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला में देशभर से पहुंचे 21 चिकित्सक विशेषज्ञ डिजास्टर मैनेजमेंट की बारिकियों को सीख रहे हैं. जिसमें डॉ. परविंद्र सिंह भी शिरकत कर रहे हैं.
तीन दिवसीय कार्यशाला में डिजास्टर मैनेजमेंट को लेकर छात्रों को नई योजनाएं बताई जा रही हैं और इन सभी कार्य योजनाओं को हिमाचल में प्रयोग किया जाएगा. देश भर से पहुंचे विशेषज्ञों में से डॉ. परविंद्र सिंह हिमाचल में डिजास्टर मैनेजमेंट की तैयारियों को सीख रहे हैं.
बता दें कि बिलासपुर जिला में डेंगू रोग को रोकने के लिए डॉ. परविंद्र सिंह का मुख्य योगदान रहा है. डेंगू के शुरूआती चरण से लेकर अभी तक उक्त अधिकारी ने डोर-टू-डोर अपने कर्मचारियों के साथ लोगों को जागरूक किया है. जिससे लोगों ने अपने आस-पास के एरिया में गंदगी फैलाना बंद कर दी थी.