हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

डॉ. एनके भारद्वाज ने संभाला चिकित्सा अधीक्षक बिलासपुर का कार्यभार - बिलासपुर चिकित्सा अधीक्षक

डॉ. एनके भारद्वाज ने बिलासपुर चिकित्सा अधीक्षक का पदभार संभाल लिया है. बता दें कि इससे पहले यहां पर डॉ. राजेश आहलूवालिया चिकित्सा अधीक्षक पद पर तैनात थे, लेकिन पिछले महीने ही वह अपनी सेवाओं से रिटायर हो गए हैं. डॉ. भारद्वाज ने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी कि दूर-दराज क्षेत्र से आने वाले लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाएं.

Medical Superintendent Bilaspur
Medical Superintendent Bilaspur

By

Published : Jul 28, 2020, 4:32 PM IST

बिलासपुरः नेरचौक मेडिकल कॉलेज में डिप्टी चिकित्सा अधीक्षक पद पर सेवाएं देने के बाद डॉ. एनके भारद्वाज ने बिलासपुर चिकित्सा अधीक्षक का पदभार संभाल लिया है. यहां पर रिक्त चल रहे चिकित्सा अधीक्षक पद पर अपनी सेवाएं देने के लिए डॉ. भारद्वाज बिलासपुर पहुंच गए हैं.

इससे पहले डॉ. भारद्वाज मंडी एमओएच, दीन दयाल उपाध्याय शिमला अस्पताल व हमीरपुर में अस्पताल में भी अपनी सेवांए दे चुके हैं. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए चिकित्सा अधीक्षक डॉ. भारद्वाज ने बताया कि शुरूआती दौर में उनकी पहली प्राथमिकता यह रहेगी कि दूर-दराज क्षेत्र से आने वाले लोगों को यहां पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाएं ताकि उन्हें किसी भी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े.

इसी के साथ उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल बॉयो बेस्ट के निष्पादन के लिए कुछ अहम निर्णय भी लिए जाएंगे. जिला अस्पताल में बॉयो बेस्ट के निष्पादन के लिए बेहतर सुविधा नहीं है. इसके चलते जल्द ही इसके लिए एक खाका तैयार किया जा रहा हैं.

उनका कहना है कि यहां पर उन्होंने पूरे अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया तो अधिकतर स्थानों में काफी लंबे समय से जंग खा रहे सामान भी है. जिनको जल्द ही साफ किया जाएगा. ताकि अस्पताल परिसर की सुंदरता बरकरार रहे.

उन्होंने बिलासपुर की समस्त जनता से आग्रह भी किया है कि कोविड-19 के समय में अस्पतालों में कम आए. अगर अधिक जरूरी है तभी अस्पताल पहुंचें.

उन्होंने बताया कि अस्पताल में हर चिकित्सक को आदेश जारी किए गए हैं कि सोशल डिस्टेसिंग सहित पूरी एहतियात बरतने के बाद ही मरीजों की जांच की जाए. अगर कोई भी व्यक्ति संदिग्ध पाया जाता है तो तुंरत इसका कोविड टेस्ट किया जाए ताकि किसी भी तरह की कोई लापरवाही न बरती जा सके.

गौरतलब है कि इससे पहले यहां पर डॉ. राजेश आहलूवालिया चिकित्सा अधीक्षक पद पर तैनात थे, लेकिन पिछले महीने ही वह अपनी सेवाओं से रिटायर हो गए हैं. इसके चलते अब यहां पर डॉ. एनके भारद्वाज ने पदभार संभाल लिया है और यहां पर लोगों को बेहतर सुविधा देने के लिए प्रयास कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-खुंडिया अस्पताल के बाहर लटका मिला ताला, वायरल वीडियो ने खोली स्वास्थ्य सुविधाओं को पोल

ये भी पढ़ें-बिजली बोर्ड ने HTRC कुल्लू को थमाया 14 लाख का बिल, विभागीय अधिकारी हैरान

ABOUT THE AUTHOR

...view details