बिलासपुरः नेरचौक मेडिकल कॉलेज में डिप्टी चिकित्सा अधीक्षक पद पर सेवाएं देने के बाद डॉ. एनके भारद्वाज ने बिलासपुर चिकित्सा अधीक्षक का पदभार संभाल लिया है. यहां पर रिक्त चल रहे चिकित्सा अधीक्षक पद पर अपनी सेवाएं देने के लिए डॉ. भारद्वाज बिलासपुर पहुंच गए हैं.
इससे पहले डॉ. भारद्वाज मंडी एमओएच, दीन दयाल उपाध्याय शिमला अस्पताल व हमीरपुर में अस्पताल में भी अपनी सेवांए दे चुके हैं. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए चिकित्सा अधीक्षक डॉ. भारद्वाज ने बताया कि शुरूआती दौर में उनकी पहली प्राथमिकता यह रहेगी कि दूर-दराज क्षेत्र से आने वाले लोगों को यहां पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाएं ताकि उन्हें किसी भी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े.
इसी के साथ उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल बॉयो बेस्ट के निष्पादन के लिए कुछ अहम निर्णय भी लिए जाएंगे. जिला अस्पताल में बॉयो बेस्ट के निष्पादन के लिए बेहतर सुविधा नहीं है. इसके चलते जल्द ही इसके लिए एक खाका तैयार किया जा रहा हैं.
उनका कहना है कि यहां पर उन्होंने पूरे अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया तो अधिकतर स्थानों में काफी लंबे समय से जंग खा रहे सामान भी है. जिनको जल्द ही साफ किया जाएगा. ताकि अस्पताल परिसर की सुंदरता बरकरार रहे.