हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बिलासपुर में फिर फैल सकता है डेंगू, जानें वजह

जिला में एक बार फिर से डेंगू फैल सकता है, क्योंकि शहर में नगर परिषद के डोर टू डोर कूड़ा उठाने की योजना पांच दिनों से बंद पड़ी हुई है. दरअसल शहर की डंपिंग साइट खैरिया में बामटा पंचायत के लोगों ने ताला लगा दिया है. लोगों का कहना है कि जब तक नगर परिषद यहां से डंपिंग साइट नहीं बदलती है तब तक ताला नहीं खोला जाएगा.

door to door garbage scheme closed in bilaspur
डंपिंग साइट

By

Published : Dec 6, 2019, 10:19 PM IST

बिलासपुर: जिला में एक बार फिर से डेंगू फैल सकता है, क्योंकि शहर में नगर परिषद के डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने की योजना पांच दिनों से बंद पड़ी हुई है. दरअसल शहर की डंपिंग साइट खैरिया में बामटा पंचायत के लोगों ने ताला लगा दिया है.

लोगों का कहना है कि जब तक नगर परिषद यहां से डंपिंग साइट नहीं बदलती है तब तक ताला नहीं खोला जाएगा. बता दें कि नगर परिषद की डंपिंग साइट की जमीन बामटा पंचायत और आधी बीबीएमबी के तहत आती है.

वीडियो.

ऐसे में बामटा पंचायत के ग्रामीणों का आरोप है कि नगर परिषद द्वारा मृत पशुओं को भी जलाया जा रहा है, जिससे हानिकारक धुआं उठ रहा है. इसके अलावा नप की डंपिंग साइट पर पड़े कूड़े की वजह से गोविंद सागर झील भी प्रभावित हो रही है.

बामला पंचायत प्रधान सीमा चंदेल ने बताया कि जिला प्रशासन को समस्या के बारे कई बार अवगत करवाया गया है, लेकिन कोई भी उचित प्रबंध नहीं किया गया. उन्होंने कहा अगर जिला प्रशासन द्वारा जल्द डंपिंग साइट को नहीं बदला गया, तो सड़कों पर उतरकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा.

ग्रामीणों ने बताया कि जलते कूड़े से उठने वाले धुंए की वजह से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो चुकी है. उन्होंने बताया कि कुछ ग्रामीण अस्थमा का भी शिकार हो रहे है, जिससे क्षेत्र में महामारी का माहौल पैदा होने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details