बिलासपुरःदिव्यांग कल्याण संघ हिमाचल प्रदेश की बैठक दिव्यांग समुदायिक भवन घुमारवीं में प्रधान तकदीर सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई है. बैठक में प्रदेश भर के दिव्यांगों ने भाग लिया, जिसमें दिव्यांगों को आ रही परेशानियों पर गहनता से चर्चा की गई.
बैठक में मौजूद दिव्यांगों ने सरकार से गुहार लगाई कि दिव्यांगों के लिए स्वतंत्र राज्य दिव्यांग आयुक्त की स्थापना की जाए और उसके लिए पर्याप्त की व्यवस्था भी की जाए. साथ ही सरकार दिव्यांगों की शिकायतें व समस्याओं का शीघ्र समाधान करे.
रोजगार के पद पर की जाए भर्तियां
इस दौरान सरकार से मांग की गई कि दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 के सभी प्रावधानों को शीघ्रता से संबंधित विभागों में लागू करवाया जाए. उन्होंने कहा कि दिव्यांग आयुक्त की जो फाइल विभाग के पास काफी लंबे समय से पड़ी है, उसमें शीघ्र स्वीकृति प्रदान की जाए. दिव्यांगों के जिसने भी रोजगार के पद भर्तीयां की जा रही हैं. वह वरिष्ठता के आधार पर स्पेशल सेल के माध्यम से की जाए.