बिलासपुर:अरुणाचल प्रदेश के बर्फीले (snowstorm in Arunachal Pradesh) क्षेत्र कमांग में शहीद 22 वर्षीय सैनिक अंकेश भारद्वाज का शव कल शनिवार (Martyr Ankesh from Bilaspur) देर शाम तक उसके पैतृक गांव घुमारवीं उपमंडल के सेउ में पहुंच सकता है. हालांकि अभी इस बारे में स्पष्ट कहना जल्दबाजी होगी. उपरोक्त जानकारी जिला पुलिस प्रमुख साजू राम राणा ने अंकेश भारद्वाज के घर जाकर उनके पिता बांचा राम को दी.
उन्होंने कहा कि वह लगातार वहां के उच्च सैन्य अधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों के संपर्क में हैं और उन्हें यह जानकारी प्राप्त हुई है कि शनिवार सुबह तक शहीद अंकेश भारद्वाज का शव पठानकोट के लिए रवाना हो सकता है. उन्होंने कहा कि असम के तेजपुर एयरपोर्ट में सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं. यहां तक कि पठानकोट से भी जल्द ही अंकित भारद्वाज के शव को (Ankesh Bhardwaj of Seu) उनके पैतृक गांव सेऊ में पहुंचाने की सभी तैयारियां पूरी हैं. लेकिन, मौसम की खराबी के चलते वहां कुछ विलंब हो रहा है.