हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

खराब मौसम के चलते शहीद अंकेश का पार्थिव शरीर लाने में हो रही दिक्कत, शनिवार देर शाम तक पहुंचने की उम्मीद - हिमाचल का जवान अंकेश

अरुणाचल प्रदेश के बर्फीले (snowstorm in Arunachal Pradesh) क्षेत्र कमांग में शहीद 22 वर्षीय सैनिक अंकेश भारद्वाज का शव कल शनिवार (Martyr Ankesh from Bilaspur) देर शाम तक उसके पैतृक गांव घुमारवीं उपमंडल के सेउ में पहुंच सकता है. हालांकि अभी इस बारे में स्पष्ट कहना जल्दबाजी होगी. शुक्रवार को एसपी बिलासपुर राम राणा ने अंकेश भारद्वाज के घर जाकर उनके पिता बांचा राम को यह जानकारी दी.

Martyr Ankesh from Bilaspur
बिलासपुर के अंकेश

By

Published : Feb 11, 2022, 8:49 PM IST

बिलासपुर:अरुणाचल प्रदेश के बर्फीले (snowstorm in Arunachal Pradesh) क्षेत्र कमांग में शहीद 22 वर्षीय सैनिक अंकेश भारद्वाज का शव कल शनिवार (Martyr Ankesh from Bilaspur) देर शाम तक उसके पैतृक गांव घुमारवीं उपमंडल के सेउ में पहुंच सकता है. हालांकि अभी इस बारे में स्पष्ट कहना जल्दबाजी होगी. उपरोक्त जानकारी जिला पुलिस प्रमुख साजू राम राणा ने अंकेश भारद्वाज के घर जाकर उनके पिता बांचा राम को दी.

उन्होंने कहा कि वह लगातार वहां के उच्च सैन्य अधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों के संपर्क में हैं और उन्हें यह जानकारी प्राप्त हुई है कि शनिवार सुबह तक शहीद अंकेश भारद्वाज का शव पठानकोट के लिए रवाना हो सकता है. उन्होंने कहा कि असम के तेजपुर एयरपोर्ट में सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं. यहां तक कि पठानकोट से भी जल्द ही अंकित भारद्वाज के शव को (Ankesh Bhardwaj of Seu) उनके पैतृक गांव सेऊ में पहुंचाने की सभी तैयारियां पूरी हैं. लेकिन, मौसम की खराबी के चलते वहां कुछ विलंब हो रहा है.

पुलिस प्रमुख साजू राम राणा ने कहा सेना के अधिकारियों से उनकी बात हुई है और पर्तिव शरीर को तेजपुर लाया जाएगा. जहां से शनिवार को पठानकोट के लिए आया जाएगा. वहां से सड़क मार्ग के माध्यम से घुमारवीं के लिए आया जाएगा. उन्होंने शहीद (Himachal jawan Ankesh) के पिता की ढांढस बंधाया और कहा कि प्रशासन आपके साथ है और लगातार सेना के अधिकारियों के संपर्क में है.

एसपी बिलासपुर ने बताया कि जवान बेटा खोने पर जिस तरह का हौसला आपने रखा है. उसका सभी सम्मान करते हैं. सभी को सैनिक के जाने का दुख है. इस मौके पर उन्होंने सैनिक के छोटे भाई से भी बातचीत की और उसे ढाढस बंधाया. उन्होंने बताया कि एक छोटी सी उम्र में देश ने के सैनिक को खो दिया है, जो बहुत ही दुख की बात है. पुलिस प्रमुख ने वहां सभी व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए.

ये भी पढ़ें:जाको राखे साइयां: सैंज रैला सड़क पर पहाड़ी से लटकी एचआरटीसी बस, बाल-बाल बचे यात्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details