बिलासपुर: भारत सरकार के सौजन्य से दक्षिण भारत के मशहूर मंदिर तिरुपति बालाजी (Temple Tirupati Balaji) की तर्ज पर अब हिमाचल के शक्तिपीठों पर (Temples of Himachal) भी श्रद्धालु मंदिरों में (Devotees) अध्यात्मिक और औषधीय पौधे प्रसाद (Medicinal plants) के रूप में चढ़ा सकेंगे. वहीं, पंजाब के मशहूर गुरुद्वारा गोल्डन टेंपल में यह योजना पहले ही शुरू हो चुकी है. इस योजना से जहां पर पर्यावरण का सरक्षण होगा. वहीं, करोना जैसी महामारी के विनाश के लिए औषधीय प्राकृतिक औषधीय दवाइयां स्थानीय लोगों को मिल पाएंगी.
पहले चरण में यह योजना हिमाचल देव भूमि हिमाचल के प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री नैना देवी, श्री चिंतपूर्णी (Baba Balak Temple)और बाबा बालक नाथ (Baba Balak Temple) में शुरू की जाएगी, जबकि दूसरे चरण में श्री ब्रजेश्वरी देवी (Shri Brajeshwari Devi Temple) कांगड़ा, श्री चामुंडा देवी (Chamunda Devi Temple) और श्री ज्वाला जी (Jwala Ji Temple) में यह योजना शुरू की जाएगी और तीसरे चरण में इसे माता वैष्णो देवी के दरबार में शुरू किया जाएगा.
बुधवार को विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री नैना देवी से इस वृक्षम प्रसादम योजना (Vriksham Prasadam Scheme) को शुरू किया गया. जहां माता श्री नैना देवी के चरणों में एक अध्यात्मिक वृक्ष भेंट करके इस मुहिम को पूरे प्रदेश में लागू करने का आगाज किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंदिर न्यास के अध्यक्ष एसडीएम राजकुमार ठाकुर ने इस कार्यक्रम की पूजा अर्चना करके शुरुआत की. इस मुहिम के शुरू होने से अब श्रद्धालु माता श्री नैना देवी के दरबार में औषधीय एवं आध्यात्मिक पोधे प्रसाद के रूप में चढ़ा पाएंगे और उन्हें वापस प्रसाद के रूप में भी औषधीय पौधे मिलेंगे.
ये भी पढ़ें:मिस्टर हिमाचल बॉडी बिल्डिंग में छाए हमीरपुर के रोहित, सिल्वर मेडल झटका