हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कार्तिक पूर्णिमा और गुरु पर्व के अवसर पर 'मां नैना देवी' के दरबार में हजारों श्रद्धालुओं ने भरी हाजिरी - himachal latest news hindi

मां नैना देवी (Maa Naina Devi) के दर पर श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा (kartik purnima) और गुरु पर्व (guru prav) के अवसर पर भी काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने माता नैना देवी के दर्शन किए. सुबह 4 बजे ही मंदिर के द्वार भक्तों के लिए खोल दिए गए थे. वहीं, मंदिर के सुरक्षाकर्मियों और होमगार्ड के जवानों ने भीड़ पर नियंत्रण बनाए रखा.

Shaktipeeth Shri Naina Devi
मां नैना देवी मंदिर

By

Published : Nov 19, 2021, 6:40 PM IST

बिलासपुर: विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी (Shaktipeeth Shri Naina Devi) में कार्तिक पूर्णिमा, गुरु पर्व (guru prav) और पंच भीष्म यज्ञ की समाप्ति के अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. कार्तिक पूर्णिमा (kartik purnima) के दिन श्री नैना देवी के पुजारियों के घरों में खिचड़ी बनाई जाती है और इस दिन मां श्री नैना देवी को भी खिचड़ी का ही भोग लगता है.

आज सुबह से ही इस पावन उपलक्ष्य पर माता के दरबार में पुजारी वर्ग के द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ हवन यज्ञ किया गया. विश्व कल्याण के लिए और कोरोना महामारी (corona pandemic) के निवारण के लिए मां नैना देवी से प्रार्थना की गई. मंदिर के द्वार सुबह 4 बजे श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु खोल दिए गए थे. मां के दर्शन के लिए श्रद्धालु हिमाचल के साथ-साथ पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और अन्य प्रदेशों से भी पहुंच रहे हैं.

वीडियो.

मंदिर के अंदर एक्स सर्विस मैन फौजियों ने भी मोर्चा संभाल लिया है. वहीं, लगातार भीड़ को बढ़ते देख कर मंदिर के बाहरी क्षेत्र में होमगार्ड के जवान भी पूरी तरह से मुस्तैद हैं. वहीं, श्रद्धालु माता के दर्शन अच्छे से कर सकें इसके लिए उचित व्यवस्था की गई है. श्रद्धालुओं का भी कहना है कि वह मां नैना देवी (Maa Naina Devi) के दर्शन के लिए यहां पहुंचे हैं. प्रशासन (Administration) द्वारा दर्शन के लिए बेहतरीन इंतजाम किए गए हैं.

ये भी पढ़ें :अंतरराष्ट्रीय रेणुका मेले का हुआ समापन, राज्यपाल ने देव पालकियों को किया विदा

ABOUT THE AUTHOR

...view details