बिलासपुर: क्षेत्रीय अस्पताल का 2 करोड़ 11 लाख रुपए की राशि से सौंदर्यीकरण किया (Development of Bilaspur Hospital)जा रहा. पार्किग का काम आपातकाल ओपीडी के(Parking being built in Bilaspur Hospital) पास चल रहा और अस्पताल परिसर में टाइल्स का कार्य भी किया जा रहा. अस्पताल की छत की मरम्मत हो या शौचालयों दशा सभी को सुधारा जा रहा.
बात अगर जिला अस्पताल के एमसीएच सेंटर यानि मदर हेल्थ चाइल्ड विंग(Mother Health Child Wing) कि की जाए तो यहां पर भी काम कार्य तेजी से किया जा रहा. इस कार्य के लिए केंद्र की ने10 करोड़ रुपए की राशि अस्पताल प्रशासन को जारी की थी,लेकिन उसके बाद भी कार्य शुरू नहीं हो पाया था.2022 मार्च में यह सेंटर बनकर तैयार होने का दावा अस्पताल प्रशासन कर रहा है. बता दें कि जिला अस्पताल बिलासपुर में एमसीएच सेंटर की घोषणा पूर्व में रहे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने की थी,लेकिन कागजी कार्य पूरा न होने के चलते यह कार्य अधर में लटका पड़ा था.
बिलासपुर अस्पताल का सौंदर्यीकरण, जानें 2 करोड़ में क्या हो रहे काम - बिलासपुर की ताजा खबरें
बिलासपुर त्रीय अस्पताल का 2 करोड़ 11 लाख रुपए की राशि से सौंदर्यीकरण किया (Development of Bilaspur Hospitall)जा रहा. पार्किग का काम आपातकाल ओपीडी के(Parking being built in Bilaspur Hospital) पास चल रहा और अस्पताल परिसर में टाइल्स का कार्य भी किया जा रहा. बात अगर जिला अस्पताल के एमसीएच सेंटर यानि मदर हेल्थ चाइल्ड विंग(Mother Health Child Wing) कि की जाए तो यहां पर भी काम कार्य तेजी से किया जा रहा
बिलासपुर अस्पताल में सौंदर्यीकरण
तीन बार इस सेंटर की ड्राइंग में खामियां पाए जाने के बाद इस फाइल को शिमला निदेशालय में भेजा गया , जिसके बाद चौथे चरण में इसकी ड्राइंग सही होने पर यह काम शुरू हो पाया. बिलासपुर एमएस डाॅ. सतीश शर्मा ने बताया कि करोड़ों रुपए की लागत से अस्पताल में काम किया जा रहा. मार्च 2022 तक एमसीएच सेंटर बनकर तैयार हो जाएगा.
ये भी पढ़ें:शिमला में कुलाधिपतियों का सम्मेलन, 29 दिसंबर को CM जयराम भी होंगे शामिल