नाहन: देवभूमि क्षत्रिय संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर की गिरफ्तारी के (Rumit Thakur arrested) बाद सवर्ण समाज के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. रविवार रात नाहन पुलिस द्वारा गिरफ्तारी की सूचना के बाद से ही देवभूमि क्षत्रिय संगठन से जुड़े कार्यकर्ता जिला मुख्यालय नाहन में एकत्रित होना शुरू हो गए और सुबह करीब 10 बजे से ही पुलिस थाना नाहन का घेराव कर डाला. इस दौरान कार्यकर्ता नाहन पुलिस थाना के बाहर सड़क पर लगातार सरकार व पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए प्रदेश अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर की रिहाई की मांग कर रहे हैं. हालांकि कोर्ट ने रुमित ठाकुर को रिहा करने के आदेश जारी किए हैं.
वहीं, देवभूमि क्षत्रिय संगठन के (Devbhoomi Kshatriya Sangathan) कार्यकर्ताओं का नाहन पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है. स्थिति को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. काफी संख्या में पुलिस बल तैनात है. वहीं, देवभूमि क्षत्रिय संगठन के महासचिव योगेश ठाकुर ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए रूमित सिंह ठाकुर की गिरफ्तारी की कड़े शब्दों में निंदा की है. उन्होंने कहा कि जब तक रुमित सिंह ठाकुर को रिहा नहीं किया जाता है तब तक वह यहां से नहीं हटेंगे.