बिलासपुरः प्रदेश की राजधानी शिमला में बार-बार हो रहे हिमपात के चलते रक्तदान शिविरों का आयोजन न होने के कारण ब्लड बैंक में खून की कमी को पूरा करने के लिए बिलासपुर के युवाओं ने कदम आगे बढ़ाया है. इसके तहत राजकीय औद्योगिक संस्थान बिलासपुर में देवभूमि ब्लड डोनर्स टीम द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया.
रक्तदान शिविर में करीब 90 प्रशिक्षुओं व अध्यापकों ने रक्तदान किया. इसमें युवाओं के साथ-साथ युवतियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक शिविर में आईजीएमसी व केएनएच शिमला की ब्लड बैंक टीम ने बल्ड एकत्रित किया.
बल्ड को थैलेसेमिया और कैंसर पीडित मरीजों को निःशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा. आईजीएमसी शिमला से डॉ. कंचन व केएनएच शिमला से डॉ. शिवानी सूद की अगुवाई में करीब 11 सदस्यीय टीम ने रक्त एकत्रित किया. उपस्थित युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए करीब 104 बार रक्तदान कर चुके शिमला के नरेश शर्मा शिविर में विशेष रूप से उपस्थित रहे.
वहीं, देवभूमि ब्लड डोनर्स टीम राहुल ने कहा कि शिमला में लगातार हो रहे हिमपात के चलते रक्तदान शिविर आयोजित नहीं हो पा रहे हैं. इसके चलते आईजीएमसी व केएनएच शिमला के ब्लड बैंक में खून की कमी आई है. उसे पूरा करने के लिए बिलासपुर में रक्तदान शिविर लगाया गया. एकत्रित रक्त को थैलेसेमिया और कैंसर पीड़ित मरीजों को निःशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- अब ऊना में सामने आया घरेलू हिंसा का मामला, विवाहिता ने SP से लगाई गुहार