बिलासपुर:उच्च शिक्षा उपनिदेशक बिलासपुर राजकुमार शर्मा ने बताया कि उन्होंने एक माह के भीतर जिला के 20 स्कूलों का निरीक्षण कर चुके है. इस दौरान उनके निरीक्षण में एक खुलासा हुआ है कि अनलाॅक व अब नियमित कक्षाएं शुरू होने के दौरान सबसे ज्यादा विज्ञान संकाय के विद्यार्थी स्कूल पहुंच रहे है.
जिलाभर के स्कूलों की रिपोर्ट के अनुसार विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों का आंकड़ा सबसे अधिक रहा है. उपनिदेशक ने यह भी साफ किया है कि जिला के बल्चुराणी स्कूल में 90 प्रतिशत बच्चे स्कूल में पहुंच रहे हैं, जिनमें से अधिक संख्या विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों की है.
उपनिदेशक ने बताया ने जिला का बल्चुराणी स्कूल एक मात्र ऐसा स्कूल ने जिन्होंने अपने खर्च पर स्कूल में आने वाले बच्चों को फेस शिल्ड सहित हैंड गल्ब्स वितरित किए है. बिना इन दो उपकरणों के स्कूल में प्रवेश नहीं दिया जाता है. वहीं, यह दोनों सुरक्षा उपकरण विद्यार्थियों को निःशुल्क बांटे गए हैं. जिला के सभी स्कूलों मे आदेश जारी किए हैं कि स्कूल प्रबंधन यह तय करेगा कि छात्रों की किस तरह से कक्षाएं लगानी हैं.