हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने मिनी मैराथन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना - 12 जनवरी को ट्रक यूनियन, बस यूनियन, टैक्सी जागरूकता कार्यक्रम

बिलासपुर में 11 से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा. उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने उपायुक्त कार्यालय परिसर से मिनी मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

Deputy Commissioner Rajeshwar Goyal flags off the mini marathon
उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने मिनी मैराथन को हरी झंडी

By

Published : Jan 11, 2020, 3:39 PM IST

बिलासपुरः जिला बिलासपुर में 11 से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा. उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने उपायुक्त कार्यालय परिसर से मिनी मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

मिनी मैराथन में इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पैदल चलने वाले यात्रियों और किसी भी प्रकार के वाहन चलाने वाले वाहन चालकों को सड़क से संबंधित नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है, ताकि आकस्मिक दुर्घटनाओं से बचा जा सके. उन्होंने कहा कि सभी लोग सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जागरूक होकर इनका पालन करना सुनिश्चित करें.

वीडियो रिपोर्ट

उपायुक्त ने कहा कि यदि वाहन चालक और पैदल चलने वाले यात्री सड़क सुरक्षा नियमों का ईमानदारी से पालन करेंगे तो दुर्घटनाओं में अवश्य कमी आएगी. सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान प्रथम दिन 11 जनवरी को यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों को गुलाब का फूल उपहार स्वरूप दिया जाएगा तथा उन्हें सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में बताया जाएगा.

इस दौरान पैदल चलने वाले राहगीरों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी जाएगी. उन्होंने बताया कि 12 जनवरी को ट्रक यूनियन, बस यूनियन, टैक्सी यूनियन के चालकों के लिए बस स्टैंड में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. 13 जनवरी को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए पंपलेट पोस्टर और कलैंडर वितरित किए जाएगें.

राजेश्वर गोयल, उपायुक्त बिलासपुर ने कहा
उन्होंने बताया कि 14 जनवरी को बस ड्राईवर, कडंक्टर और टैक्सी-मैक्सी चालकों के लिए मैडिकल चैकअप शिविर लगाया जाएगा. 15 जनवरी को कालेज तथा स्कूल के छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों को लेकर जागरूक किया जाएगा तथा 16 जनवरी को महत्वपूर्ण स्थानों पर सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में बैनर लगाए जाएंगे.

17 जनवरी को सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान बेहतरीन कार्य करने वाले यातायात पुलिस कर्मियों तथा डाक्टरों को सम्मानित किया जाएगा. इस मौके पर आरटीओ एसके पराशर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और स्कूल, कालेज तथा स्पोर्टस हॉस्टल के छात्र-छात्राएं उपस्थित रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details