बिलासपुर: उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय (Deputy Commissioner Bilaspur Pankaj Rai) ने जिला अस्पताल बिलासपुर में निर्मित किए जा रहे विभिन्न कार्यों (construction work at bilaspur hospital) का सोमवार को मौके पर जाकर (DC Bilaspur Pankaj Rai inspected hospital Bilaspur) निरीक्षण किया. उन्होंने जिला अस्पताल के मुख्य द्वार से अस्पताल तक निर्मित किए जा रहे पैदल रास्ते के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों (DC bilaspur give Instructions to PWD) को कार्यों की उच्च गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए.
उपायुक्त ने अस्पताल परिसर (DC Pankaj reached Bilaspur Hospital) में निर्मित की जा रही पार्किंग और शहीद पार्क में लगाए जा रहे हाई मास्ट फ्लैग के कार्यों का भी निरीक्षण किया. उन्होंने उपायुक्त कार्यालय के समीप पार्किंग के निर्माण स्थल का भी निरीक्षण किया और दौलत राम सांख्यान पार्क की उचित देखरेख व सफाई व्यवस्था के बारे में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए.