बिलासपुर: राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला 17 से 23 मार्च तक जिला बिलासपुर के लूहणू मैदान (Nalwari fair of Bilaspur) में कोविड-19 के प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए पूरे हर्षोल्लास से मनाया जाएगा. आज बचत भवन में उपायुक्त पंकज राय की अध्यक्षता में मेले के प्रबंधों बारे समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी उप-समितियों व उनके संयोजकों ने भाग लिया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने कहा कि ऐतिहासिक नलवाड़ी मेले की मौलिकता और पारंपरिकता को बेहतर तरीके से बनाने रखने के लिए व्यापक प्रबंध किए जाएंगे. उन्होंने नलवाड़ी मेले के प्रबंधों के लिए बनाई गई समस्त उप-समितियों द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की.
डीसी ने कहा कि मेले के दौरान मुख्यातिथि द्वारा लक्ष्मी नारायण मंदिर बिलासपुर (Laxmi Narayan Temple Bilaspur) में पूजा अर्चना की जाएगी. साथ ही पारंपरिक रूप से मेला मैदान तक शोभा यात्रा निकाली जाएगी और मेला मैदान में बैल पूजा की जाएगी. उन्होंने कहा कि मेले के दौरान सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से प्रचारित करने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनियां लगाई जाएगी. जिनके माध्यम से लोगों को जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी.
उपायुक्त पंकज राय ने कहा कि मेले में जिले की पुरातन संस्कृति ( state level Nalwari fair in Bilaspur) से लोगों को रूबरू करवाने के उद्देश्य से कहलूर कॉर्नर स्थापित किया जाएगा. जहां बिलासपुर के ऐतिहासिक फोटोग्राफ, जिला के वीर सपूतों, स्वतंत्रता सेनानियों के पराक्रम की कहानियों, बिलासपुर की विकास गाथा, दुर्लभ फोटोग्राफ, लोक वाद्य यंत्र, पारंपरिक परिधान, प्राचीन आभूषणों, मिट्टी के पुराने बर्तन, सिक्के, मूर्तियों व अन्य प्राचीन वस्तुओं को प्रदर्शित किया जाएगा.