हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

फिल्म द कश्मीर फाइल्स को हिमाचल प्रदेश में किया जाए टैक्स फ्री: तुषार डोगरा - The Kashmir Files tax free in Himachal

विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह मंत्री अधिवक्ता तुषार डोगरा ने फिल्म द कश्मीर फाइल्स को हिमाचल में टैक्स फ्री करने की मांग की है. बिलासपुर सर्किट हाउस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार को लिखित रूप में यह मांग की है गई है कि अन्य राज्यों की तरह यहां भी फिल्म को टैक्स फ्री किया जाए.

The Kashmir Files tax free in Himachal
विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह मंत्री अधिवक्ता तुषार डोगरा की प्रेस कॉन्फ्रेंस.

By

Published : Mar 15, 2022, 5:42 PM IST

बिलासपुर: कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स आजकल सबसे ज्यादा चर्चा में है. फिल्म का प्रमोशन बहुत ज्यादा नहीं हुआ, इसके बावजूद फिल्म को जबरदस्त माउथ पब्लिसिटी मिल रही. इसी का नतीजा है कि सिनेमाघरों में फिल्म को देखने के लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है. सिनेमाघरों शो हाउसफुल जा रहे हैं. पीएम मोदी ने भी इस फिल्म की प्रशंसा की है. वहीं, विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह मंत्री अधिवक्ता तुषार डोगरा ने हिमाचल में भी इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की है.

मंगलवार को बिलासपुर के सर्किट हाउस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस फिल्म की ज्यादा से ज्यादा पब्लिसिटी करें. ताकि देश के करोड़ों लोगों को 1990 के दौरान कश्मीर के पंडितों पर हुए अत्याचार की सही जानकारी मिल सके. उन्होंने बताया कि 12 मार्च को विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष लेखराज राणा ने पहले ही हिमाचल सरकार को लिखित रूप में यह मांग की है कि इस फिल्म को टैक्स फ्री किया जाए.

उन्होंने कहा कि 1990 में यह त्रासदी हुई थी. उसके बाद कई प्रकार की नीतियां बनी. वास्तव में इस फिल्म के निर्माता बधाई के पात्र हैं कि उन्होंने इस फिल्म के माध्यम से उस समय हुए अत्याचार को दर्शाने का बेहतरीन प्रयास किया है. आपको बता दें कि फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' भाजपा शासित सात राज्यों में टैक्स फ्री हो चुकी है. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के अलावा फिल्म कर्नाटक, हरियाणा, गुजरात, मध्य प्रदेश और गोवा में भी टैक्स फ्री हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: शरीर की बाधा भी न रोक पायी रास्ता, दिल्ली में लक्ष्य पर निशाना साधेंगे हिमाचल के तीन सपूत

ABOUT THE AUTHOR

...view details