बिलासपुर: कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स आजकल सबसे ज्यादा चर्चा में है. फिल्म का प्रमोशन बहुत ज्यादा नहीं हुआ, इसके बावजूद फिल्म को जबरदस्त माउथ पब्लिसिटी मिल रही. इसी का नतीजा है कि सिनेमाघरों में फिल्म को देखने के लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है. सिनेमाघरों शो हाउसफुल जा रहे हैं. पीएम मोदी ने भी इस फिल्म की प्रशंसा की है. वहीं, विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह मंत्री अधिवक्ता तुषार डोगरा ने हिमाचल में भी इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की है.
मंगलवार को बिलासपुर के सर्किट हाउस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस फिल्म की ज्यादा से ज्यादा पब्लिसिटी करें. ताकि देश के करोड़ों लोगों को 1990 के दौरान कश्मीर के पंडितों पर हुए अत्याचार की सही जानकारी मिल सके. उन्होंने बताया कि 12 मार्च को विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष लेखराज राणा ने पहले ही हिमाचल सरकार को लिखित रूप में यह मांग की है कि इस फिल्म को टैक्स फ्री किया जाए.