बिलासपुर: निर्माणाधीन फोरलेन पुल निर्माण गम्भोरला ट्रसल के पास गोबिंद सागर झील पर बांध बनने की आस जगी है. पिछले महीने लाडली फाउंडेशन एवं गोबिंद सागर एडवेंचर एंड वाटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से गम्भोरला ट्रसल के पास बांध बनाने की मांग की थी. जिसके चलते शिमला बिजली ऊर्जा विभाग (Shimla Electricity Energy Department) की टीम ने गम्भोरला ट्रसल (Gambhorla Trsal) के पास जगह का निरीक्षण किया.
गोबिंद सागर एडवेंचर एंड वाटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन (Govind Sagar Adventure and Water Sports Association) के राज्य उपाध्यक्ष निर्मला राजपूत, लाडली फाउंडेशन (Ladli Foundation) के जिला कार्यकारी अध्यक्ष रेखा बिस्ट एवं बिलासपुर जिला कयाकिंग एंड केनोइंग एसोसिएशन (Kayaking and Canoeing Association) के जिला महासचिव इशान अख्तर ने बताया कि पिछले कई वर्षों से वाटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा गम्भोरला ट्रसल (Gambhorla Trsal) के पास बांध बनाने की मांग की जाती रही है. उन्होंने कहा कि हिमाचल के जिला बिलासपुर के लिए गोबिंद सागर झील फोरलेन ट्रासल के पास बाधं बनना मील का पत्थर साबित होगा. बांध बनने से बिलासपुर में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और यहां पूरा वर्ष वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियां भी आयोजित की जा सकती हैं.