हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

गोबिंद सागर झील पर बांध बनाने की जगी आस, शिमला बिजली ऊर्जा विभाग की टीम ने किया दौरा - Himachal Latest News

बिलासपुर शहर के समीप ट्रासल के पास झील पर फोरलेन का ब्रिज बन रहा है वहां पर बांध लगाकर पानी को रोके जाने से झील में सारा साल पानी उपलब्ध होगा और नैनीताल की तरह बिलासपुर शहर की सुंदरता को भी चार चांद लगेंगे. इसके अलावा पूरा वर्ष वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स को भी यहां पर बढ़ावा मिलेगा.

Gobind Sagar Lake
गोबिंद सागर झील

By

Published : Nov 7, 2021, 5:00 PM IST

बिलासपुर: निर्माणाधीन फोरलेन पुल निर्माण गम्भोरला ट्रसल के पास गोबिंद सागर झील पर बांध बनने की आस जगी है. पिछले महीने लाडली फाउंडेशन एवं गोबिंद सागर एडवेंचर एंड वाटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से गम्भोरला ट्रसल के पास बांध बनाने की मांग की थी. जिसके चलते शिमला बिजली ऊर्जा विभाग (Shimla Electricity Energy Department) की टीम ने गम्भोरला ट्रसल (Gambhorla Trsal) के पास जगह का निरीक्षण किया.

गोबिंद सागर एडवेंचर एंड वाटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन (Govind Sagar Adventure and Water Sports Association) के राज्य उपाध्यक्ष निर्मला राजपूत, लाडली फाउंडेशन (Ladli Foundation) के जिला कार्यकारी अध्यक्ष रेखा बिस्ट एवं बिलासपुर जिला कयाकिंग एंड केनोइंग एसोसिएशन (Kayaking and Canoeing Association) के जिला महासचिव इशान अख्तर ने बताया कि पिछले कई वर्षों से वाटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा गम्भोरला ट्रसल (Gambhorla Trsal) के पास बांध बनाने की मांग की जाती रही है. उन्होंने कहा कि हिमाचल के जिला बिलासपुर के लिए गोबिंद सागर झील फोरलेन ट्रासल के पास बाधं बनना मील का पत्थर साबित होगा. बांध बनने से बिलासपुर में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और यहां पूरा वर्ष वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियां भी आयोजित की जा सकती हैं.


गौरतलब है कि मार्च 2021 में बीबीएमबी के चेयरमैन और तत्कालीन उपायुक्त ने मौके पर पहुंच कर स्पॉट विजिट किया था जिसके फलस्वरुप बीबीएमबी के चेयरमैन ने तत्कालीन उपायुक्त बिलासपुर को बांध बनाने हेतु सर्वेक्षण करवाकर डीपीआर राज्य सरकार के माध्यम से भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड को भेजने के लिए कहा था.


हिमाचल प्रदेश कयाकिंग एंड केनोइंग एसोसिएशन के महासचिव इशान अख्तर ने केंद्रीय युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर एवं जगत प्रकाश नड्डा से मांग की है कि जल्द से जल्द गम्भोरला ट्रसल के पास बांध बनाने के लिए प्रभावी कदम उठाएं ताकि जल्द से जल्द बांध का शिलान्यास हो सके.

ये भी पढ़ें :शिमला डाउनडेल घटनाक्रम: नागरिक सभा ने नगर निगम व वन विभाग को ठहराया जिम्मेदार, सरकार से की ये मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details