बिलासपुर: जिला बिलासपुर के झंडूता उपमंडल के समोह गांव में युवक का शव मिलने से सभी सनसनी फैल गई. युवक का शव दो भागों में काटा गया है. जिसमें एक भाग घर से 300 मीटर की दूरी पर मिला, जबकि दूसरा हिस्सा घर से लगभग 4 किलोमीटर दूर मिला. जानकारी के अनुसार यह युवक पॉलिटेक्निक कॉलेज कलोल में पढ़ता था और 13 तारीख को अपने घर से कॉलेज के लिए चला गया था, लेकिन शाम को घर नहीं आया.
हैरानी की बात है कि युवक की गाड़ी (Dead body found in Samoh) घर जाने वाले रास्ते में पार्क की गई थी. युवक ने 14 तारीख को फोन करके बताया कि वह अपनी नानी के घर जा रहा है. जब परिजनों से काफी दिनों तक संपर्क नहीं हुआ तो परिजनों ने 19 तारीख को पुलिस थाना झंडूता में शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन वीरवार सुबह घर से उसके पिता अपने निजी काम से कहीं जा रहे थे तो घर से 300 मीटर दूर उन्हें रास्ते में एक बोरा दिखाई दिया. जिससे बदबू आ रही थी. उन्होंने अन्य लोगों को बुलाकर जब नजदीक जाकर देखा तो उसमें शरीर का एक हिस्सा कटा हुआ मिला. ऐसे में गांव वालों ने दूसरे भाग की तलाश करना शुरू की तो उन्हें 3 किलोमीटर आगे समोह के पास दूसरा शरीर का हिस्सा बोरे में मिला.