घुमारवीं: नगर परिषद के दकड़ी चौक के पास आज एक व्यकित का शव नाली में मिला. मृतक की पहचान बिशन दास सपुत्र लेख राम निवासी आईपीएस ऑफिस वार्ड नं 5 के तौर पर की गई. मौत किन कारणों से हुई इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा. जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह लोगों ने दकड़ी चौक के पास पीडब्लूडी ऑफिस के सामने नाली में एक व्यकित को गिरे देखा. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया. शव की दाई टांग बाहर थी. बाकी सारा शरीर नाली में गिरा था. प्रथम दृष्टया देखने पर यह अनुमान लगाया जा रहा कि व्यकित का पैर फिसलने से वह नाली में गिर गया. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. मृतक मीट मार्किट में दुकान करता था. गरीब परिवार से संबध रखता था. वह अपने पीछे एक बेटा, बेटी और पत्नी को छोड़ गया.
घुमारवीं में नाली में मिला शव,पुलिस कर रही जांच - DSP Anil Thakur
घुमारवीं में मंगलवार सुबह एक व्यकित का शव नाली में मिला.मृतक की पहचान बिशन दास के तौर पर की गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.वहीं, खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग भी घटनास्थल पर पहुंचे औऱ मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया.
मृतक के परिजनों ने बताया कि बिशन दास कल रात दुकान बंद करके घर नहीं आया और उसकी तलाश की. सुबह जब शव मिलने की बात फैली तो उन्होंने घटनास्थल पर जाकर देखा.जहां उन्होंने बिशन दास को मृतक पाया. खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग भी घटनास्थल पर पहुंचे औऱ मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया. डीएसपी अनिल ठाकुर में मामले की पुष्टि की है.उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:नाहन के चम्यार कोराड गांव में फटा बादल, फसलों को भारी नुकसान