बिलासपुर: तलाई ग्राम सेवा सहकारी सभा के 13 करोड़ रुपये के घोटाले में संलिप्त दो पंचायत प्रतिनिधियों पर उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने कार्रवाई की है. डीसी ने दोनों प्रतिनिधियों को अपने पदभार से निलंबित कर दिया है.
पंचायती राज अधिनियम के तहत 14 दिनों से अधिक समय के लिए हिरासत में रहे पंचायत पदाधिकारियों को पद से हटाने का प्रावधान है. इसी के आधार पर डीसी राजेश्वर गोयल ने नघ्यार पंचायत प्रधान सुशील कुमार और झबोला पंचायत उप प्रधान अश्विनी कुमार को पद से निलंबित कर दिया है. साथ ही दोनों प्रतिनिधियों को पंचायत से संबंधित किसी भी तरह की संपत्ति या दस्तावेज सचिव को सौंपने के आदेश दिए गए हैं.