हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

लोगों को लाभांवित करने के लिए अधिकारी और बैंकर्स पारस्परिक सहभागिता निभाएं: डीसी - मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना

विभिन्न योजनाओं से लोगों को लाभान्वित करने के लिए और निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने के लिए अधिकारी और बैंकर्ज पारस्परिक सहभागिता निभाएं, ताकि अधिक से अधिक पात्र लोग योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके. उपायुक्त रोहित जम्वाल ने वर्ष 2020-21 की वार्षिक ऋण योजना के अंतर्गत दिसंबर, 2020 को समाप्त तिमाही के परिणामों और उपलब्धियों की समीक्षा के लिए जिला स्तरीय सलाहकार एवं समन्वय समिति और जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही.

DC Rohit Jamwal held a meeting with Bankers in Bilaspur
फोटो.

By

Published : Feb 20, 2021, 8:13 PM IST

बिलासपुरःसरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से लोगों को लाभान्वित करने और निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने के लिए अधिकारी और बैंकर्ज पारस्परिक सहभागिता निभाएं, ताकि अधिक से अधिक पात्र लोग योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें.

यह बात उपायुक्त रोहित जम्वाल ने वर्ष 2020-21 की वार्षिक ऋण योजना के अंतर्गत दिसंबर, 2020 को समाप्त तिमाही के परिणामों और उपलब्धियों की समीक्षा के लिए जिला स्तरीय सलाहकार एवं समन्वय समिति और जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही.

इस दौरान बैठक में जिला में कार्यरत सभी बैंकों में क्रियान्वित की जा रही सरकार की गरीबी उन्मोलन योजनाओं के अंतर्गत हुई प्रगति और वार्षिक ऋण योजना 31 दिसंबर, 2020 तक के लक्ष्यों व उपलब्धियों की समीक्षा की गई.

मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना से लोगों मिले लाभ

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना व राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं के तहत अधिक से अधिक पात्र लोगों को लाभान्वित करें. उन्होंने कहा कि बैंको की ओर से आयोजित किए जाने वाले वित्तीय साक्षरता शिविरों में संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहें.

पात्र लोगों को करें जागरूक

इसके अलावा सरकारी योजनाओं के माध्यम से अधिक से अधिक पात्र लोगों को लाभान्वित करने के लिए जागरूक करें, ताकि अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं का लाभ उठाकर लाभान्वित हो सके. उन्होंने जिला में कार्यरत सभी बैंकों से आशा जताई कि वह जिले के आर्थिक विकास में अपने दायित्वों को समझते हुए ज्यादा से ज्यादा ऋण प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र को दें. साथ ही लोगों के आर्थिक स्तर को ऊंचा उठाने में अपना महत्वपूर्ण सहयोग दें.

ये भी पढ़ें:प्रदेश में 21 से 23 फरवरी तक मौसम खराब रहने की संभावना, येलो अलर्ट जारी

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जिला के ऋण वितरण में बैंकों का वार्षिक ऋण योजना 2020-21 में 1185 करोड़ रुपये के निर्धारित लक्ष्य के तहत तीसरी तिमाही दिसंबर, 2020 तक बैंकों ने 687.83 करोड़ रुपए के ऋण वितरण करके 77.39 प्रतिशत लक्ष्यों की प्राप्ति की है.

उन्होंने बताया कि तिमाही की समाप्ती में प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र में बैंकों ने 64.94 प्रतिशत की दर से और गैर प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र में 174.23 प्रतिशत की दर से लक्ष्यों की प्राप्ति की है.

ये भी पढ़ें:बंगाल को 'सोनार बांग्‍ला' बनाना बीजेपी का लक्ष्य, ममता सरकार का जाना तयः जेपी नड्डा

ABOUT THE AUTHOR

...view details