हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

DC राजेश्वर गोयल ने किया एससीसी डिमांड एलोकेशन एप का शुभारंभ

जिला बिलासपुर में बीडीटीएस प्रबंधक समिति ने ट्रांसपोर्टर्स को सुविधा और सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए एससीसी डिमांड एलोकेशन एप का निर्माण किया है. एप का शुभारंभ डीसी राजेश्वर गोयल ने किया. इस एप के माध्यम से ट्रांसपोर्टर्स का समय और धन की बचत होगी.

Deputy Commissioner Rajeshwar Goyal
उपायुक्त राजेश्वर गोयल

By

Published : Jun 18, 2020, 1:30 PM IST

बिलासपुर: वैश्विक महामारी कोरोना और सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए जिला के बीडीटीएस बरमाणा में बीडीटीएस प्रबंधक समिति ने एससीसी डिमांड एलोकेशन एप का निर्माण किया है. एप का शुभारंभ डीसी राजेश्वर गोयल ने किया.

बता दें कि बीडीटीएस बरमाणा में एससीसी द्वारा सीमेंट अलॉटमेंट के लिए ट्रकों के डिमांड हॉल में करीब 500 ट्रांसपोर्टर्स और ड्राइवर इकट्ठा होते थे. इसके बाद बीडीटीएस के कर्मचारी मैनुअल तौर पर एससीसी द्वारा दी गई डिमांड के आधार पर गाड़ियों की अलॉटमेंट करते थे.

वीडियो.

उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने बताया कि एससीसी डिमांड एलोकेशन एप के जरिए जिला के ट्रांसपोर्टर घर बैठे ही गाड़ियों की अलॉटमेंट मांग के अनुसार कर सकते हैं. साथ ही एप के माध्यम से ट्रांसपोर्टर्स का समय और धन की बचत होगी.

उन्होंने बताया कि कोविड-19 जैसी महामारी की वजह से बीडीटीएस प्रबंधक समिति ने ट्रांसपोर्टर्स को सुविधा देने के लिए इस एप का निर्माण किया है.

गौर रहे है कि मांग की वजह से रोज सैकड़ों ट्रांसपोर्टर्स का जमावड़ा बीडीटीएस बरमाणा में लगा रहता था, जिसकी वजह से सामाजिक दूरी का पालन नहीं हो पाता था. ऐसे में बीडीटीएस प्रबंधक समिति ने एससीसी डिमांड एलोकेशन एप का निर्माण किया है.

ये भी पढ़ें:चीन के खिलाफ हांगकांग-ताइवान में वायरल हुई यह तस्वीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details