बिलासपुर: वैश्विक महामारी कोरोना और सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए जिला के बीडीटीएस बरमाणा में बीडीटीएस प्रबंधक समिति ने एससीसी डिमांड एलोकेशन एप का निर्माण किया है. एप का शुभारंभ डीसी राजेश्वर गोयल ने किया.
बता दें कि बीडीटीएस बरमाणा में एससीसी द्वारा सीमेंट अलॉटमेंट के लिए ट्रकों के डिमांड हॉल में करीब 500 ट्रांसपोर्टर्स और ड्राइवर इकट्ठा होते थे. इसके बाद बीडीटीएस के कर्मचारी मैनुअल तौर पर एससीसी द्वारा दी गई डिमांड के आधार पर गाड़ियों की अलॉटमेंट करते थे.
उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने बताया कि एससीसी डिमांड एलोकेशन एप के जरिए जिला के ट्रांसपोर्टर घर बैठे ही गाड़ियों की अलॉटमेंट मांग के अनुसार कर सकते हैं. साथ ही एप के माध्यम से ट्रांसपोर्टर्स का समय और धन की बचत होगी.