बिलासपुर:उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय (DC Bilaspur Pankaj Rai) ने जिला अस्पताल बिलासपुर (District Hospital Bilaspur) में चल रहे विभिन्न कार्यों का विभाग के अधिकारियों के साथ मौके पर जाकर मंगलवार को निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए 2.50 करोड़ रुपये खर्च कर अस्पताल के विभिन्न खंडो में आवश्यक मरम्मत कार्य किए जा रहे हैं. उन्होंने परिसर में संचालित विभिन्न कार्यों का निरिक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
उन्होंने नैदानिक प्रयोगशाला खंड के लिए रास्ते के निर्माण करवाने तथा इस खंड में चल रहे विभिन्न मरम्मत कार्यों को जल्दी पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने जिला अस्पताल परिसर के अंदर निर्मित की जा रही दवाईयों की दुकानों, बायो मेडिकल वेस्ट स्टोर, तरल अपशिष्ट उपचार संयत्र कीसाइट डेवलपमेंट आदि कार्यों का निरीक्षण किया और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए.