हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बिलासपुर में अनाथ बच्चों के लिए चलाई जा रही लाभदायी योजनाएं, डीसी ने अधिकारियों से की अपील

उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने जिला स्तरीय बाल संरक्षण समिति की बैठक के दौरान कहा कि अधिक से अधिक लोग सदस्य बनकर अनाथ बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए अपना योगदान दें. उपायुक्त ने समस्त सीडीपीओ खण्ड स्तर पर जागरूकता शिविरों का आयोजन करवाने के आदेश दिए हैं.

DC holds meeting in bilaspur
उपायुक्त राजेश्वर गोयल

By

Published : Nov 27, 2019, 1:00 PM IST

बिलासपुर: जिला बिलासपुर में उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने जिला स्तरीय बाल संरक्षण समिति की बैठक की अध्यक्षता की है. उपायुक्त ने बताया कि बिलासपुर में जिला स्तरीय बाल संरक्षण समिति और ग्राम स्तरीय समितियों का गठन किया गया है.

उपायुक्त ने कहा कि जिला आश्रम कल्याण समिति में अधिक से अधिक लोग सदस्य बनकर अनाथ बच्चों के भविष्य को सवारनें के लिए अपना योगदान दें. इसको करने से बच्चे भी समाज की मुख्यधारा से जुड़कर अपनी प्रतिभा व क्षमता का सही प्रदर्शन करके समाज की बेहतरी में कार्य कर सकेंगे. उपायुक्त ने समस्त सीडीपीओ खण्ड स्तर पर जागरूकता शिविरों का आयोजन करवाने के आदेश दिए हैं.

उपायुक्त राजेश्वर गोयल

उपायुक्त ने बताया कि लोग पांच सौ, दस हजार रूपये व बीस हजार रूपये देकर जिला आश्रम कल्याण समिति की सदस्यता प्राप्त कर सकते है. जिला में चाईल्ड हेल्प लाईन पूर्ण रूप से कार्य कर रही है. हेल्प लाईन टोल फ्री नम्बर 1098 व 1515 पर डायल कर सकते है. बाल-बालिका संरक्षण योजना के तहत जिला में 154 अनाथ बच्चों को सर्वेक्षित किया गया है.

इस योजना के तहत 100 बच्चों को लाभ मिल रहा है और शेष बच्चों को इस योजना के तहत लाभान्वित करने की प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है. उन्होंने बताया कि अनाथ बच्चों को गोद लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करवाए जाते है. जिला में 17 दम्पतियों को पंजीकृत किया गया है. अनाथ बच्चों की भूमि उनके नाम करवाने के लिए वर्तमान में जिला के 18 वर्ष से कम आयु के 154 अनाथ बच्चे पहचान में लाए है.

उपायुक्त ने ऐसे बच्चें जिनके दादा-दादी अभी जीवित है लेकिन भूमि संपति बच्चों के नाम नहीं हो पाई है उनके लिए राजस्व विभाग व तहसीलदार को उनकी भूमि संपति के अधिकारों को सुरक्षित करवाने के लिए आदेश दिए है.

इस बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष अमरजीत सिंह बंग्गा, एएसपी भागमल ठाकुर, उप निदेशक शिक्षा सुदर्शन कुमार, डीआरओ देवी राम, जिला कार्यक्रम अधिकारी अंजू बाला, जिला बाल विकास परियोजना अधिकारी रमेश सांख्यान, जिला श्रम अधिकारी प्यारेलाल साहू, जुविनायल जस्टिस बोर्ड के सदस्य नीरज, सेवानिवृत संयुक्त निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग आरएस गुलेरिया, समस्त सीडीपीओ, स्वयं सेवी संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें: भाजपा कार्यकर्ता सरकार की उपलब्धियां लोगों तक पहुचाएं: सीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details