बिलासपुरः जिला बिलासपुर मे पॉजिटिव मामलों की संख्या में निरंतर बढ़ोतरी दर्ज हो रही है. रविवार को बिलासपुर में एक और व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. संक्रमित व्यक्ति दिल्ली से 21 जून को बिलासपुर आया था. इस मामले को लेकर अब जिला में कुल 44 मामले कोरोना वायरस के हो गए हैं.
व्यक्ति को शाहतलाई के कंवारटाइन सेंटर मे रखा गया था. अब प्रशासन की ओर से इस व्यक्ति को कोविड अस्पताल चांदपुर मे ले जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. बिलासपुर से अभी तक 3,482 से जाएदा सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं.
बता दें कि बिलासपुर में अभी तक 44 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 27 लोग कोरोना से निजात पा चुके हैं और 17 लोगों का इलाज बिलासपुर के कोविड सेंटर में चल रहा है.
डीसी बिलासपुर ने बताया कि जिला में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आया है और दो सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकि है. उन्होंने बताया कि अभी तक लोग बाहरी क्षेत्रों से बिलासपुर में अपने घरों को वापस आ रहें हैं.