हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नेहरू युवा केंद्र की जिला सलाहकार समिति की बैठक आयोजित, DC राजेश्वर गोयल ने की अध्यक्षता - Rajeshwar Goel meeting with Nehru Yuva Kendra

नेहरू युवा केंद्र के प्रभावी कामकाज, उचित कार्यक्रम योजना, समन्वय, पारदर्शिता, निगरानी व कार्यन्वयन सुनिश्चित करने के लिए जिला सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में नेहरू युवा कार्यक्रमों के विभिन्न क्रियाकलापों के क्रियान्वयन के लिए प्रशासनिक स्तर पर नोडल अधिकारियों को मनोनित किया गया.

Nehru Yuva Kendra
DC Bilaspur Rajeshwar Goel

By

Published : Oct 16, 2020, 6:21 PM IST

बिलासपुर:नेहरू युवा केंद्र के प्रभावी कामकाज, उचित कार्यक्रम योजना, समन्वय, पारदर्शिता, निगरानी व कार्यन्वयन सुनिश्चित करने के लिए जिला सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया. उपायुक्त राजेश्वर गोयल की अध्यक्षता में की गई.

डीसी राजेश्वर गोयल ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र की वार्षिक कार्य योजना में आत्मनिर्भर भारत, कोविड-19 बदलकर अपना व्यवहार करो कोरोना पर वार का प्रचार-प्रसार, फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जाना चाहिए. युवाओं को क्लीन-विलेज, ग्रीन-विलेज और जल जागरण अभियान और युवा मंडल विकास अभियान और राष्ट्रीय महत्वों के विभिन्न दिवसों व सप्ताहों को मनाने जैसे विभिन्न मुख्य कार्यक्रमों को शामिल किया जाएगा.

बैठक में नेहरू युवा कार्यक्रमों के विभिन्न क्रियाकलापों के क्रियान्वयन के लिए प्रशासनिक स्तर पर नोडल अधिकारियों को मनोनित किया गया. नेहरू युवा केंद्र की वर्ष 2020-21 के लिए वार्षिक कार्य योजना को अंतिम रूप दिया गया. नेहरू युवा केंद्र की समन्वयक प्रियंका राणा ने नेहरू युवा केन्द्र के चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी.

इस मौके पर महाप्रबन्धक उद्योग विभाग प्रोमिला शर्मा, जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी प्रदीप कालिया, जिला कल्याण अधिकारी डॉ. संजीव शर्मा, एलडीएम एके गुप्ता, संयोजक नेहरू युवा केंद्र प्रियंका राणा, शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक सुशील पुंडीर के अतिरिक्त अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें:17 अक्टूबर से शुरू होगा आश्विन नवरात्र मेला, श्रद्धालुओं के लिए होंगे ये नियम

ABOUT THE AUTHOR

...view details