बिलासपुर:उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय (DC Bilaspur Pankaj Rai) ने बुधवार को जिला अस्पताल बिलासपुर का औचक निरीक्षण किया और यहां पर हो रहे विकास कार्याें की समीक्षा भी की. इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को कई विशेष दिशा निर्देश भी जारी किए. उन्होंने 12 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किए जा रहे 50 बिस्तर वाले मातृ एवं शिशु अस्पताल भवन (Regional Hospital Bilaspur) की कार्य प्रगति का भी निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों एवं ठेकेदार को निर्माण कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए.
उन्होंने जैव अपशिष्ट निष्पादन संयंत्र के लिए चयनित स्थान का निरीक्षण (Bilaspur Hospital inpection) किया और अस्पताल भवन के दूषित पानी की उचित निकासी के लिए भी अधिकारी को निर्देशित किया. उन्होंने जिला अस्पताल परिसर के अंदर निर्मित की जा रही दवाईयों की दुकानों के कार्य का भी निरिक्षण किया और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कार्य में गति लाने को कहा. उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन तथा वीवीपीएटी भंडारण भवन के निरीक्षण के साथ-साथ लखनपुर में नए निर्मित किए जा रही इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन तथा वीवीपीएटी वेयर हाउस का भी निरीक्षण किया.