हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सहकारी सभा खारसी के चुनाव में दौलत सिंह ठाकुर गुट की एकतरफा जीत - अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के बागा प्लांट

अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के बागा प्लांट से ढुलान के लिए अधिकृत विस्थापित एवं प्रभावित परिवहन सहकारी सभा खारसी के चुनाव में दौलत सिंह ठाकुर गुट ने एक तरफा जीत हासिल की है. 15 सदस्यीय सभा ने चुनाव में दौलत गुट ने 14.1 से जीत हासिल की. एक वार्ड में मुकाबला टाई रहने की वजह से टॉस का सहारा लेना पड़ा.

सहकारी सभा खारसी के चुनाव में दौलत सिंह ठाकुर गुट की जीत
सहकारी सभा खारसी के चुनाव में दौलत सिंह ठाकुर गुट की जीत

By

Published : Sep 26, 2020, 7:51 AM IST

बिलासपुर:अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के बागा प्लांट से ढुलान के लिए अधिकृत विस्थापित एवं प्रभावित परिवहन सहकारी सभा खारसी के चुनाव में दौलत सिंह ठाकुर गुट ने एक तरफा जीत हासिल की है. बिलासपुर में आयोजित प्रेस वार्ता में सभा के पदाधिकारियों ने बताया कि 15 सदस्यीय सभा ने चुनाव में दौलत गुट ने 14.1 से जीत हासिल की. एक वार्ड में मुकाबला टाई रहने की वजह से टॉस का सहारा लेना पड़ा. सभा की प्रबंधक कमेटी का गठन अब दो अक्टूबर को होगा.

सभा के पदाधिकारियों ने बताया कि कुल 15 वार्डों वाली खारसी सभा के चुनाव में इस बार कांटे की टक्कर की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन लगभग सभी मुकाबले एक तरफा ही साबित हुए. बीते बुधवार को हुए चुनाव में दौलत सिंह ठाकुर गुट के प्रत्याशियों ने 15 में से 14 वार्डों में जीत हासिल की. वार्ड नंबर एक में कांटे की टक्कर में सभा के पूर्व अध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर चुनाव हार गए. उन्हें कुलदीप शर्मा ने 35-32 से शिकस्त दी.

वीडियो रिपोर्ट

वार्ड नंबर दो में महेंद्र सिंह ठाकुर ने राजीव महाजन को 47-20, वार्ड तीन में धर्मपाल ठाकुर ने रतनलाल को 40-24, वार्ड चार में परमानंद ठाकुर ने सुनील को 31-24, वार्ड पांच में वीरेंद्र शर्मा ने राजेश को 42-24 व वार्ड छह में कांटे की टक्कर में हंसराज शर्मा ने नंदलाल महाजन को 32-31 से शिकस्त दी. वार्ड सात में दौलत गुट के प्रत्याशी प्यारेलाल को हार का सामना करना पड़ा. उन्हें भागीरथ उर्फ गिरधारी ने शिकस्त दी. वार्ड आठ में चमनलाल ने प्रकाश चंद को 43.19, वार्ड नौ में परसराम ठाकुर ने मस्तराम को 38.21, वार्ड 10 में राजकुमार ने अशोक को 30.17 से हराया.

वहीं, वार्ड नंबर 11 मुकाबला टाई रहा. यहां पुरुषोत्तम व राजेश को 25.25 वोट मिले. इस पर फैसला पर्ची से हुआ. एक छोटी बच्ची से पर्ची उठवाई गई, जिसमें फैसला पुरुषोत्तम के पक्ष में रहा. वार्ड 12 में मुकेश ने अमरनाथ को 32.25, वार्ड 13 में दौलत सिंह ठाकुर ने राजेश को 35.24, वार्ड 14 में हीरालाल ने सुमन को 41.23 व वार्ड.15 में रमेश महाजन ने मदनलाल को 37.28 से हराकर मुकाबला अपने नाम किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details