हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नलवाड़ी मेले की प्रथम सांस्कृतिक संध्या रही फीकी, लोगों में नहीं दिखा उत्साह - कोरोना का डर!

नलवाड़ी मेले की प्रथम सांस्कृतिक संध्या फीकी रही. ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा किए गए कलाकारों का चयन भी सवालों के घेरे में आ गया है, क्योंकि बिलासपुर की जनता के लिए सांस्कृतिक संध्या हमेशा मुख्य आकर्षण का केंद्र रही है. यहां पर ही लोगों की अधिकतर भीड़ देखी जाती थी, लेकिन इस बार लोगों की संख्या भी बहुत कम देखने को मिली.

फोटो
फोटो

By

Published : Mar 21, 2021, 7:48 AM IST

बिलासपुर:दो साल बाद आयोजित किए जा रहे राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले की प्रथम सांस्कृतिक संध्या फीकी रही. नलवाड़ी मेले की मुख्य आकर्षक सांस्कृतिक संध्या में लोगों का उत्साह कम दिखाई दिया. कार्यक्रम के दौरान मैदान में अधिकतर कुर्सियां खाली रही.

सवालों के घेरे में कलाकारों का चयन

ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा किए गए कलाकारों का चयन भी सवालों के घेरे में आ गया है, क्योंकि बिलासपुर की जनता के लिए सांस्कृतिक संध्या हमेशा मुख्य आकर्षण का केंद्र रही है. यहां पर ही लोगों की अधिकतर भीड़ देखी जाती थी, लेकिन इस बार लोगों की संख्या भी बहुत कम देखने को मिली.

वीडियो

कोरोना का डर!

वहीं, दूसरी ओर कोरोना के डर के चलते भी लोग कम पहुंच रहे हैं. जिला प्रशासन की ओर से हमेशा नलवाड़ी मेले में सांस्कृतिक कार्यकमों पर अधिक फोकस रहता है. इस बार पहली ही सांस्कृतिक संध्या में भीड़ न जुटना और खाली कुर्सियां रहना कहीं न कहीं जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.

इन कलाकारों ने दी प्रस्तुति

आसिफ ने ओ मेरे दिल के चैन, अभिषेक ने आज कल याद कुछ, रंजना ने तितलियां, सिरमौर के मुनीष ने किणा सोणा तैनू रब ने बनाया, महेश बंसल ने गुलाबी आंखें, ठियोग के प्रदीप शर्मा ने शिव कैलाशों के वासी, ऊना के सूरम सिंह ने नचना-हंसना, कांगड़ा की मनीषा चोपड़ा ने हुस्न पहाड़ों का, अक्षय एंड अनन्या ने हिंदी व पहाड़ी गीतों का मैशअप में एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत कर दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी.

वहीं, राहुल घई ने वेस्टर्न डांस प्रस्तुत किया. कुमार साहिल ने फिलहाल, ऐ दिल है मुश्किल, उड़े जब-जब जुल्फें तेरी आदि गीत प्रस्तुत किए. मुस्कान, चमन लाल रघु, रीना चैहान, दिनेश गुप्ता, परस राम गुग्गा पार्टी, रमन कुमार, सन्नी रायत, दीक्षा व कौशल्या देवी ने भी अपनी प्रस्तुति दी.

हाईकोर्ट के जज ने कार्यक्रम में की शिरकत

राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले की प्रथम सांस्कृतिक संध्या में हाईकोर्ट के न्यायाधीश विवेक ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इस अवसर पर उपायुक्त रोहित जम्वाल की ओर से मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया. इस मौके पर एसी-टू-डीसी सिद्वार्थ आचार्य, एडीसी तोरूल एस रवीश, एसडीएम रामेश्वर दास सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: NEWSTODAY:जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details