हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बिलासपुर अस्पताल में 7 साल बाद लोग करा सकेंगे CT Scan, इस दिन से मिलेगी सुविधा - Krishna Diagnostic Pune

बिलासपुर जिला अस्पताल में आखिर सात सालों के लंबे इंतजार के बाद लोगों को एक बार फिर सीटी स्कैन सुविधा मिलने की तैयारी की जा रही है. अस्पताल प्रशासन गांधी जयंती से इसे शुरू करने की तैयारी कर रहा है.

बिलासपुर अस्पताल
बिलासपुर अस्पताल

By

Published : Sep 20, 2021, 6:09 PM IST

बिलासपुर:जिले के लोगों को करीब 7 साल बाद जिला अस्पताल में सीटी स्कैन की सुविधा 2 अक्टूबर से मिलने लग जाएगी. लंबे समय से खराब पड़ी मशीन से असुविधा झेल रहे लोगों को अब राहत मिलेगी. इसके लिए अस्पताल प्रशासन की पूरी तैयारियां हो गई हैं और अस्पताल में काम भी शुरू हो गया है. 2 अक्टूबर को इसे विधिवत रूप से शुरू करने की प्लानिंग अस्पताल प्रशासन कर रहा है.



खास बात यह है कि यह सुविधा मरीजों को अस्पताल में 24 घंटे मिलेगी और सrटी स्कैन टेस्ट के लिए खर्चा भी दो से ढ़ाई हजार रुपये के बीच में होगा, जबकि निजी अस्पतालों में पांच से छह हजार रुपये लिए जाते हैं. ऐसे में इस सुविधा के सरकारी अस्पताल में शुरू होने से मरीजों को निजी अस्पतालों में नहीं जाना पड़ेगा. पीपीपी मोड के तहत सिटी स्कैन टेस्ट सुविधा के लिए अस्पताल प्रशासन का कृष्णा डायग्नोस्टिक पुणे के साथ करार हुआ है.

बता दें कि अस्पताल में सीटी स्कैन टेस्ट सुविधा वर्ष 2018 से बंद है. मशीन खराब होने के चलते मरीजों को यह सुविधा नहीं मिल पा रही थी. अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नरेंद्र भारद्वाज ने बताया कि सीटी स्कैन मशीन इन्स्टॉल करने का कार्य किया जा रहा है. 2 अक्टूबर तक टेस्ट सुविधा शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है. जिसके लिए संबंधित कंपनी को निर्देश दिए गए हैं. इस मशीन के लगने से मरीजों को कम रेट पर टेस्ट की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी.

ये भी पढ़ें :पंजाब में नेतृत्व परिवर्तन की सियासी तपिश के बीच शिमला पहुंची सोनिया गांधी

ABOUT THE AUTHOR

...view details