बिलासपुर:वीरवार से आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष में गुप्त नवरात्रि शुरू हो गई. विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी (Shri Naina Devi)मंदिर में सुबह पूजा-अर्चना और हवन किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में भक्तों ने मां के दर्शन कर खुशहाली की कामना की. 9 दिनों तक यहां बड़ी संख्या में भक्त पहुंचकर मां नैना देवी के दर्शन कर माता नैना देवी से सुख समृद्धि की कामना करते हैं.
Shri Naina Devi: गुप्त नवरात्र के पहले दिन भक्तों की भीड़, पंजाब-हरियाणा के श्रद्धालुओं ने भी नवाया शीश - Crowd on Gupt Navratri at Shri Naina Devi
वीरवार से आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष में गुप्त नवरात्रि शुरू हो गई. विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी (Shri Naina Devi)मंदिर में सुबह पूजा-अर्चना और हवन किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में भक्तों ने मां के दर्शन कर खुशहाली की कामना की. 9 दिनों तक यहां बड़ी संख्या में भक्त पहुंचकर मां नैना देवी के दर्शन कर मां से सुख समृद्धि की कामना करते हैं.
पंजाब-हरियाणा से दर्शन करने पहुंचे भक्त:जानकारी के मुताबिक पहले गुप्त नवरात्र पर पास के राज्यों पंजाब, हरियाणा और दिल्ली सहित कई राज्यों से भक्तों ने पहुंचकर माता नैना देवी के दर्शन किए. भक्त इस दौरान माताजी के प्राचीन हवन कुंड में आहुतियां डालकर पूजा-अर्चना कर रहे हैं.
सुबह 4 बजे खोले गए कपाट:वहीं, मंदिर के पुजारी भूषण शर्मा ने बताया सुबह 4 बजे मां के दरबार के कपाट दर्शन के लिए खोल दिए गए. गुप्त नवरात्रों में लगातार ऐसा किया जाएगा. बता दें कि साल में 4 नवरात्र आते है, लेकिन दो गुप्त नवरात्रों में भक्त बड़ी संख्या में नैना देवी पहुंचकर धर्मलाभ उठाते हैं.