हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

श्री नैना देवी मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, कोविड गाइड लाइन का रखा जा रहा ध्यान

शक्तिपीठ श्री नैना देवी में गुप्त नवरात्रों की माघ नवमी के दिन भारी संख्या में श्रद्धालु माता के दरबार पहुंचे. गुप्त नवरात्रों की पावन वेला पर श्रद्धालुओं ने जहां पर मंदिर में पूजा-अर्चना की, वहीं जयकारों से पूरा मंदिर गूंज उठा.

Crowd of devotees on occasion of Magh Navami of Gupta Navratri in Sri Naina Devi Temple
फोटो.

By

Published : Feb 21, 2021, 4:27 PM IST

Updated : Feb 21, 2021, 5:11 PM IST

बिलासपुरःहिमाचल प्रदेश के विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में गुप्त नवरात्रों की माघ नवमी के दिन भारी संख्या में श्रद्धालु माता के दरबार पहुंचे. गुप्त नवरात्रों की पावन वेला पर श्रद्धालुओं ने जहां पर मंदिर में पूजा-अर्चना की, वहीं श्रद्धालुओं के जयकारों से पूरा मंदिर गूंज उठा.

दूसरे राज्यों से भी माता के दर्शन को पहुंचे श्रद्धालु

पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली और अन्य राज्यों से भी माता के दरबार में श्रद्धालु पहुंचे हैं. मंदिर प्रशासन व पुलिस की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए थे. श्रद्धालुओं को माता की एक झलक पाने के लिए घंटों लाइनों में खड़े होकर इंतजार करना पड़ा. श्रद्धालुओं की भीड़ पर नियंत्रण करने के लिए होमगार्ड के जवानों सहित पुलिस कर्मियों को भारी मशक्कत करनी पड़ी.

वीडियो

काफी संख्या में मंदिर पहुंचे श्रद्धालु

वहीं, मंदिर के पुजारी ने बताया कि आज माघ नवमी का दिन है. इस दिन पूजा-अर्चना करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. उन्होंने कहा कि हजारों की संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन करने आए हैं.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

सुरक्षा कर्मचारियों का कहना है कि श्रद्धालुओं के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. भारी संख्या में जवान मौजूद हैं. श्रद्धालुओं को छोटी-छोटी टुकड़ियों में माता के दर्शन के लिए अंदर भेजा रहा है.

ये भी पढ़ें-पाम ऑयल पर सेस लगाने से व्यापारी परेशान, बोले- कमाई कम और नुकसान ज्यादा होने की उम्मीद

ये भी पढ़ें-अटल टनल बनने से लाहौल के लोगों को सुविधा, स्पीति के लिए 'दिल्ली अभी भी दूर'

Last Updated : Feb 21, 2021, 5:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details