बिलासपुर:नए साल पर विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी (shaktipeeth of himachal pradesh ) में शनिवार को हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मत्था टेका. शुक्रवार रात से ही भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का क्रम जारी हो गया (devotees in naina devi temple) था. पूरी रात श्रद्धालुओं ने मंदिर न्यास के स्टेडियम में भजन कीर्तन किया. श्रद्धालुओं ने रात में ठीक 12 बजे नव वर्ष के उपलक्ष्य पर जमकर मां के जयकारे (devotees visit shri naina devi) लगाए.
मंदिर न्यास की ओर से कड़ाके की ठंड में श्रद्धालुओं के लिए आग सेंकने की व्यवस्था की गई थी. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चाय-पकौड़ा और लंगर की भी व्यवस्था की गई थी. नए साल पर पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड और अन्य प्रदेशों से श्रद्धालुओं का हुजूम माता श्री नैना देवी के दरबार में उमड़ (devotees in naina devi temple) पड़ा. नववर्ष पर श्री नैना देवी में धार्मिक पर्यटन का अद्भुत नजारा देखने को मिला. पहाड़ी पर बसा यह धार्मिक स्थल एक ओर प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है, तो दूसरी ओर यहां का ठंडा मौसम. तेज ठंडी हवाएं श्रद्धालुओं और पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है.