बिलासपुर: दीपावली के त्योहार के पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. लोग इस मौके पर दिये तो जलाते ही हैं साथ ही पटाखे भी जलाते हैं. इस दौरान पटाखों से ना केवल प्रदुषण फैलता है बल्कि इससे इंसान को कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां भी हो जाती हैं.
दीपावली में अनार पटाखे का धुंआ आंखों के लिए सबसे ज्यादा हानिकारक है, क्योंकि अनार पटाखे से निकलने वाला धुंआ सीधे आंखों की रोशनी में दिक्कत करता है. ये बात नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. शाहिद खान ने दी.
विशेषज्ञों का मानना है कि पटाखों के धुएं से सबसे अधिक नुकसान आंखों को होता है. पटाखों का धुआं जैसे ही आंखों के संपर्क में आता है, वैसे ही असर दिखाना शुरू हो जाता है. आंखें लाल, जलन होना शुरू हो जाती है यहां तक कि आंखों में घाव भी हो जाते हैं.
गौरतलब है कि रविवार को रोशनी का त्योहार दीपावली पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसके अलावा इस त्योहार में सभी पटाखे, फुलझड़ी जलाते हैं. वहीं, बाजारों की बात की जाए तो दीपावली के समय में सबसे ज्यादा पटाखों की सेल होती है. जिसमें लाखों-करोड़ों रुपए कुछ घंटो के भीतर बर्बाद कर दिए जाते हैं.