हमीरपुर/बिलासपुर/सोलन:पेंशन की मांग को लेकर कॉर्पोरेट सेक्टर के रिटायर्ड कर्मचारियों ने आज प्रदेशव्यापी प्रदर्शन (Retired Employees Protest In Himachal) किया. इसी कड़ी में जिला बिलासपुर में भी सड़कों पर उतर कर सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने कॉलेज चौक से डीसी ऑफिस तक रैली निकाली (Retired Employees Protest In Bilaspur) और मांगों को लेकर नारेबाजी भी की. उन्होंने डीसी के माध्यम से प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को ज्ञापन भी प्रेषित किए.
इस दौरान कॉर्पोरेट सेक्टर के सेवानिवृत्त कर्मचारियों की कोआर्डिनेशन कमेटी के अध्यक्ष रणजीत सिंह गुलेरिया व महासचिव श्रवण शर्मा ने कहा कि हिमाचल में विभिन्न बोर्डों और निगमों में कुल 39,072 कर्मचारी कार्यरत थे. इनमें से 32,242 कर्मचारियों को सरकारी कर्मचारियों की तरह पेंशन की सुविधा मिल रही (Corporate Sector Retired Employees) है. इसके विपरीत 6,730 कर्मचारी पेंशन से वंचित हैं.
उन्हें ईपीएफ से प्रतिमा महज 1000 से 3000 रुपए की नाम मात्र से पेंशन मिल रही है, जो उनके साथ अन्याय है. कमेटी के नुमाइंदों ने कहा कि यह मसला 1999 में तत्कालीन भाजपा सरकार के समक्ष उठाया गया था. उस दौरान सरकार ने अक्टूबर 1999 में अधिसूचना जारी कर बोर्डों निगमों के बाकी कर्मचारियों को भी सरकारी कर्मचारी की तरह पेंशन देने के आदेश जारी किए, लेकिन 2004 में तत्कालीन कांग्रेस ने इस अधिसूचना को रद्द कर दिया.